रायपुर : खुद को AIIMS का डॉक्टर बताकर नर्स को बनाया हवस का शिकार, आरोपी निकला अस्पताल का वॉर्डबॉय

  •  
  • Publish Date - March 12, 2023 / 03:21 PM IST,
    Updated On - March 12, 2023 / 03:21 PM IST

Rape case in raipur: राजधानी रायपुर में शादी का झांसा देकर लम्बे वक़्त तक बलात्कार की घटना को अंजाम देने का एक सनसनीखेज मामला सामने आया हैं। घटना अभनपुर थाना क्षेत्र की हैं जहां एक वार्डबॉय पर नर्स को झांसे में लेकर उसकी आबरू लूटने का आरोप हैं। करीब दो साल तक आरोपी नर्स को झांसे में रखकर दुष्कर्म की घटना को अंजाम देता रहा। अब जाकर आरोपी वार्डबॉय के खिलाफ मामला दर्ज कराया गया हैं। पुलिस ने पूरा मामले की जाँच शुरू कर दी है। पीड़िता एक प्राइवेट अस्पताल में नर्स का काम करती हैं।

Congress ने इस नेता को बनाया राज्यसभा का उप-नेता, गिनीज बुक ऑफ द वर्ल्ड रिकॉर्ड में दर्ज हैं इनका नाम

PM मोदी ने कांग्रेस पर लगाया अपनी हत्या की साजिश रचने का सनसनीखेज आरोप, BJP के नेता भी रह गए दंग

Rape case in raipur: बताया जा रहा हैं की पीड़िता नर्स की आरोपी की पहचान एक मेट्रोमोनियल सॉइट शादी डॉट कॉम जरिये हुई थी। इसके बाद आरोपी ने उसे शादी का झांसा दिया। इस दौरान दो साल तक वह नर्स के साथ दुष्कर्म की घटना को अंजाम देता रहा। हैरानी वाली बात यह हैं की वॉर्डबॉय ने खुद को नर्स के सामने AIIMS के डॉक्टर के तौर पर पेश किया था। पुलिस पीड़िता के बयान के मुताबिक़ अग्रिम कार्रवाई सुनिश्चित करेगी।

देश दुनिया की बड़ी खबरों के लिए यहां करें क्लिक