Rangkarmi Hemant Vaishnav: मशहूर रंगकर्मी हेमंत वैष्णव के निधन पर CM साय ने व्यक्त किया शोक.. दी श्रद्धांजलि, कल ली थी आखिरी सांस..

  •  
  • Publish Date - March 1, 2024 / 06:40 AM IST,
    Updated On - March 1, 2024 / 07:03 AM IST

रायपुर: मुख्यमंत्री विष्णु देव साय ने उस्ताद बिस्मिल्ला खान युवा पुरस्कार प्राप्त छत्तीसगढ़ के सुप्रसिद्ध रंगकर्मी हेमंत वैष्णव के निधन पर शोक व्यक्त करते हुए उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की है। सीएम साय ने कहा है कि हेमंत वैष्णव का असमय निधन छत्तीसगढ़ के कला जगत को अपूरणीय क्षति है। वे अपनी कलाधर्मिता के लिए सदैव याद किए जाएंगे। उन्होंने श्री वैष्णव के शोक संतप्त परिजनों को संबल प्रदान करने के लिए ईश्वर से प्रार्थना की है।

Krishi Mela: राजधानी में तीन दिवसीय कृषि मेला का आयोजन आज से, अत्याधुनिक कृषि मशीनों का किया जाएगा प्रदर्शन 

कौन थे हेमंत वैष्णव (Hemant Vishnav Kaun The)

छत्तीसगढ़ के मशहूर रंगकर्मी हेमंत वैष्णव का 29 फरवरी गुरूवार यानी कल सुबह10 बजे अंतिम सांस ली। वे लम्बे समय से डेंगू की बीमारी से जूझ रहे थे। हेमंत वैष्णव प्रसिद्ध नाटक ‘राजा फोकलवा’ के नायक रहे। उन्होंने हिन्दी और छत्तीसगढ़ी भाषा में कई नाटक भी लिखे। रायपुर में 42 साल की उम्र में उन्होंने अंतिम सांस ली। हेमंत वैष्णव ने देश भर में अपनी पहचान राजा फोकलवा के रूप में बनाई। राकेश तिवारी निर्देशित नाटक राजा फोकलवा का उन्होंने 150 से अधिक बार मंचन किया।

WhatsApp New Features : अब वॉट्सऐप पर मैसेज सर्च करना होगा और भी आसान, आ गया ये धांसू फीचर, जानिए कैसे करेगा काम 

पत्नी भी कलाकार

हेमंत वैष्णव ने नाट्य कला में कई पुरस्कार हासिल किए। उन्हें बिस्मिल्लाह खान पुरस्कार से राष्ट्रपति के हाथों नवाजा गया। संगीत नाट्य कला अकादमी की ओर से वे सम्मानित हुए थे। लोक कला के क्षेत्र में उनकी भूमिका महत्वपूर्ण रही है। हेमंत वैष्णव के निधन की खबर से प्रदेश की कला बिरादरी से जुड़े लोगों में शोक की लहर है। हेमंत वैष्णव साहित्कार हिरहर वैष्णव के दामाद थे। उनकी पत्नी लतिका वैष्णव भी बस्तर फोक आर्ट की कलाकार हैं।

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें