CG Protem Speaker Oath Ceremony: रायपुर। छत्तीसगढ़ में भाजपा के वरिष्ठ नेता रामविचार नेताम आज 17 दिसंबर को प्रोटेम स्पीकर की शपथ लेंगे। वहीं राज्यपाल विश्वभूषण हरिचंदन इन्हें शपथ दिलाएंगे। सुबह 11 बजे राजभवन में शपथ ग्रहण समारोह का आयोजन होगा। इस शपथ ग्रहण समारोह में मुख्यमंत्री साय, उपमुख्यमंत्री अरुण साव भी कार्यक्रम में शामिल होंगे। बता दें कि 19 दिसंबर से शीतकालीन सत्र शुरू होगा, इस दौरान नेता नेताम नव निर्वाचित विधायकों को शपथ दिलवायेंगे। इस बीच मंत्रिमंडल के विस्तार होने की भी संभावना है।
वहीं आज शपथ ग्रहण समारोह के बाद दोपहर 2.15 बजे मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय के साथ उपमुख्यमंत्री अरुण साव भी दिल्ली के लिए रवाना होंगे। दिल्ली में वरिष्ठ नेताओं से मुलाकात करेंगे। जानकारी के मुताबिक छत्तीसगढ़ विधानसभा का शीतकालीन सत्र 19, 20 और 21 दिसंबर को प्रस्तावित है। सत्र में प्रोटेम स्पीकर का शपथ व राज्यपाल का अभिभाषण होगा। इस सत्र में अनुपूरक बजट भी लाया जाएगा।
CG Protem Speaker Oath Ceremony: बता दें कि रामविचार नेताम छत्तीसगढ़ कैबिनेट में मंत्री और राज्यसभा सांसद रह चुके हैं वे रामानुजगंज से छठवीं बार विधायक चुने गए हैं। साल 1990 को पहली बार विधायक चुने गए थे। राम विचार नेताम सीएम पद की दौड़ में भी शामिल थे रामविचार नेताम राष्ट्रीय स्तर पर भी भाजपा के बड़े चेहरों में से एक हैं, सरकारी नौकरी छोड़कर उन्होंने राजनीति में प्रवेश किया था।