Ramvichar netam sadak hadsa update: रामविचार के ड्राइवर धनंजय की हालत गंभीर.. बेहोश स्थिति में इलाज शुरू, सर्वाइकल और स्पाइन में चोट

Ramvichar netam sadak hadsa update रामविचार नेताम खतरे से पूरी तरह बाहर है हालांकि उनके ड्राइवर धनंजय की स्थिति गंभीर बताई जा रही है। धनंजय के सर्वाइकल और स्पाइन में गंभीर चोट लगी है।

  •  
  • Publish Date - November 22, 2024 / 10:24 PM IST,
    Updated On - November 22, 2024 / 10:24 PM IST
Damoh News / Image Credit : IBC24 File Photo

Damoh News / Image Credit : IBC24 File Photo

रायपुर: रामविचार नेताम खतरे से पूरी तरह बाहर है हालांकि उनके ड्राइवर धनंजय की स्थिति गंभीर बताई जा रही है। धनंजय के सर्वाइकल और स्पाइन में गंभीर चोट लगी है। (Ramvichar netam sadak hadsa update) वे बेहोश है। हाथ और पैर पूरी तरह निढाल है। उनका इलाज भी शुरू कर दिया गया है।

रामविचार नेताम सड़क हादसा

बता दें कि, छत्तीसगढ़ के कृषि मंत्री रामविचार नेताम का एक्सीडेंट हो गया है। इस घटना में उनको हाथ और सिर पर चोट आई है। मंत्री की गाड़ी बुरी तरह से छतिग्रस्त हो गई है। मिली जानकारी के अनुसार यह हादसा बेमेतरा के जेवरा के पास हुआ है।

IAS Officers Promotion-Posting Order: 32 से ज्यादा IAS अफसरों का होगा प्रमोशन.. नए साल पर मिलेगी बड़ी सौगात, शुरू हो रही है DPC प्रक्रिया

मंत्री रामविचार नेताम को रामकृष्ण हॉस्पिटल में एडमिट करा दिया गया है। बताया जा रहा है कि मंत्री नेताम कवर्धा से लौट रहे थे, तभी नेशनल हाइवे 30 में बेमेतरा के पास हादसा हुआ है।

मिली जानकारी के अनुसार धनेली से रायपुर रामकृष्ण हॉस्पिटल तक ग्रीन कॉरीडोर बना दिया गया है। बताया जा रहा है कि मंत्री रामविचार नेताम की गाड़ी को एक तेज रफ्तार पिकअप ने जोरदार ठोकर मारी है, (Ramvichar netam sadak hadsa update) जिससे गाड़ी के परखच्चे उड़ गए हैं। वहीं बताया जा रहा है कि मंत्री रामविचार नेताम खतरे से बाहर हैं।

देश दुनिया की बड़ी खबरों के लिए यहां करें क्लिक

Follow the IBC24 News channel on WhatsApp

खबरों के तुरंत अपडेट के लिए IBC24 के Facebook पेज को करें फॉलो