Damoh News / Image Credit : IBC24 File Photo
रायपुर: रामविचार नेताम खतरे से पूरी तरह बाहर है हालांकि उनके ड्राइवर धनंजय की स्थिति गंभीर बताई जा रही है। धनंजय के सर्वाइकल और स्पाइन में गंभीर चोट लगी है। (Ramvichar netam sadak hadsa update) वे बेहोश है। हाथ और पैर पूरी तरह निढाल है। उनका इलाज भी शुरू कर दिया गया है।
बता दें कि, छत्तीसगढ़ के कृषि मंत्री रामविचार नेताम का एक्सीडेंट हो गया है। इस घटना में उनको हाथ और सिर पर चोट आई है। मंत्री की गाड़ी बुरी तरह से छतिग्रस्त हो गई है। मिली जानकारी के अनुसार यह हादसा बेमेतरा के जेवरा के पास हुआ है।
मंत्री रामविचार नेताम को रामकृष्ण हॉस्पिटल में एडमिट करा दिया गया है। बताया जा रहा है कि मंत्री नेताम कवर्धा से लौट रहे थे, तभी नेशनल हाइवे 30 में बेमेतरा के पास हादसा हुआ है।
मिली जानकारी के अनुसार धनेली से रायपुर रामकृष्ण हॉस्पिटल तक ग्रीन कॉरीडोर बना दिया गया है। बताया जा रहा है कि मंत्री रामविचार नेताम की गाड़ी को एक तेज रफ्तार पिकअप ने जोरदार ठोकर मारी है, (Ramvichar netam sadak hadsa update) जिससे गाड़ी के परखच्चे उड़ गए हैं। वहीं बताया जा रहा है कि मंत्री रामविचार नेताम खतरे से बाहर हैं।