Ramvichar Netam road accident

Ramvichar netam road accident: मंत्री रामविचार नेताम का रोड एक्सीडेंट, गंभीर हालत में इलाज जारी, कई मंत्री नेता पहुंचे अस्पताल

Ramvichar Netam road accident: मंत्री टंकराम वर्मा, विधायक अजय चंद्राकर, मंत्री लक्ष्मी राजवाड़े, स्वास्थ्य मंत्री श्याम बिहारी जायसवाल, पूर्व मंत्री अमरजीत भगत भी पहुंचे हैं। ताजा जानकारी के अनुसार अभी तक मंत्री रामविचार नेताम का सीटी स्कैन कराया गया है।

Edited By :  
Modified Date: November 22, 2024 / 10:02 PM IST
,
Published Date: November 22, 2024 10:00 pm IST

बेमेतरा: Ramvichar netam road accident छत्तीसगढ़ के कृषि मंत्री रामविचार नेताम रोड एक्सीडेंट के शिकार हो गए हैं। इस घटना में उनको हाथ, पैर और सिर में काफी चोट आई है। मंत्री राम विचार नेताम की हालत गंभीर है, जबकि गाड़ी बुरी तरह से छतिग्रस्त हो गई है। सीएम साय भी अस्पताल में पहुंचने वाले हैं।

मिली जानकारी के अनुसार यह हादसा बेमेतरा के जेवरा के पास हुआ है। दुर्घटनाग्रस्त होने के बाद मंत्री रामविचार नेताम की गाड़ी को रायपुर लाया गया है। मंत्री रामविचार नेताम को रामकृष्ण हॉस्पिटल में एडमिट कराया गया है, जहां उनका इलाज जारी है। इस बीच कई मंत्री और नेता अस्पताल पहुंचे हैं।

Ramvichar netam road accident मंत्री टंकराम वर्मा, विधायक अजय चंद्राकर, मंत्री लक्ष्मी राजवाड़े, स्वास्थ्य मंत्री श्याम बिहारी जायसवाल, पूर्व मंत्री अमरजीत भगत भी पहुंचे हैं। ताजा जानकारी के अनुसार अभी तक मंत्री रामविचार नेताम का सीटी स्कैन कराया गया है। बताया जा रहा है कि मंत्री नेताम कई कार्यक्रमों में शामिल होकर कवर्धा से लौट रहे थे, तभी नेशनल हाइवे 30 में बेमेतरा के पास हादसा हुआ है।

मंत्री रामविचार नेताम की गाड़ी को एक तेज रफ्तार पिकअप ने जोरदार ठोकर मारी है, जिससे गाड़ी के परखच्चे उड़ गए हैं। पिकअप के ड्राइवर ने शराब पी रखी थी,​ जिसने मंत्री की गाड़ी को टक्कर मारी है। इस घटना में बलरामपुर के धीरज सिंहदेव भी घायल हुए हैं। दो हफ्ते पहले मंत्री दयाल दास बघेल की गाड़ी भी यहां दुर्घटनाग्रस्त हुई थी। मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने ट्वीट कर शीध्र ही कृषिमंत्री के स्वास्थ्य लाभ की कामन की है।

read more:  Ramvichar netam road accident news: घायल मंत्री रामविचार नेताम का सिटी स्कैन शुरू.. स्वास्थ्य मंत्री श्यामबिहारी जायसवाल समेत दूसरे नेता भी अस्पताल में

read more: Minister Ramvichar Netam road accident : मंत्री रामविचार नेताम हुए सड़क हादसे का शिकार, गंभीर हालत में अस्पताल दाखिल