Reported By: Rajesh Mishra
,रायपुर।Ramrajya Diwas: 22 जनवरी को होने वाले राम लला के प्राण प्रतिष्ठा को लेकर देशभर में जश्न का माहौल है। इस बीच अयोध्या में राम मंदिर के प्राण प्रतिष्ठा के दिन 22 जनवरी को रामराज्य दिवस के रूप में घोषित करने की मांग उठ रही है। इस संबंध में कॉन्फेडरेशन ऑफ ऑल इंडिया ट्रेडर्स कैट के वरिष्ठ उपाध्यक्ष अमर परवानी और अन्य पदाधिकारियों ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को पत्र भेजा है। कैट के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष अमर परवानी ने कहा कि राम मंदिर के प्राण प्रतिष्ठा को लेकर पूरे देश के लोगों में गजब का उत्साह है। इस दिन को ऐतिहासिक दिन के रूप में जन्मों जन्म तक याद किया जाएगा। यही वजह है कि हमने इसे रामराज्य दिवस के रूप में घोषित करने की मांग की है।
Ramrajya Diwas: इधर इसको लेकर छत्तीसगढ़ में सियासत भी शुरू हो चुकी है। इस पर भारतीय जनता पार्टी के मंत्री केदार कश्यप ने कहा कि राम के ननिहाल से ज्यादा से ज्यादा लोग राम मंदिर के प्राण प्रतिष्ठा में पहुंचे इसलिए सभी को आमंत्रित किया जा रहा है राम के अस्तित्व को न मानने वालों को भी इसमें आमंत्रित किया जा रहा है। इसमें कैसी राजनीति ?