Today News and LIVE Update 6 November : रायपुर: राज्योत्सव के समापन समारोह और राज्य अलंकरण समारोह की शुरुआत हो चुकी हैं। मुख्य अतिथि, उप राष्ट्रपति जगदीप धनखड़ समेत राज्यपाल रमेन डेका , मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय, विस अध्यक्ष डॉ रमन सिंह समेत मंत्रिमंडल के सदस्य मंच पर उपस्थित है।
देश के उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ सपत्नीक रायपुर पहुँच गए हैं। उप राष्ट्रपति धनखड़ छत्तीसगढ़ राज्योत्सव के समापन समारोह में बतौर मुख्य अतिथि शिरकत करेंगे। रायपुर एयरपोर्ट पर उनका आत्मीय स्वागत किया गया। उनके प्रवास के मद्देनजर सुरक्षा के कड़े बंदोबस्त किये गये है।
रायपुर : Today News and LIVE Update 6 November : रायपुर दक्षिण विधानसभा के छत्तीसगढ़ नगर में कांग्रेस प्रदेश प्रभारी सचिन पायलट ने सभा की। इस दौरान उन्होंने कांग्रेसी नेता आकाश शर्मा के लिए वोट करने की अपील की। इस सभा में कांग्रेस प्रत्याशी आकाश शर्मा, प्रदेश अध्यक्ष दीपक बैज, नेता प्रतिपक्ष चरणदास महंत,पूर्व मंत्री रविन्द्र चौबे, ताम्रध्वज साहू, रुद्र कुमार, पूर्व विधायक सत्यनारायण शर्मा, अमितेश शुक्ला,अरुण वोरा समेत कई कांग्रेस नेता मौजूद रहे।
बहुत सारे लोगों ने टिकट की उम्मीदवारी की थी, हमनें युवा नेता आकाश शर्मा को मैदान में उतरा है। ऐसा कोई नेता नहीं जिसके लिए आकाश शर्मा ने दरी नहीं बिछाई हो, पोस्टर नहीं लगाया हो। आज हम सब मिलकर आकाश के लिए वोट मांग रहे। ये चुनाव सरकार बदलने का चुनाव नहीं है, लेकिन बहुत महत्वपूर्ण चुनाव है। विधानसभा में सवाल पूछने वाला होना चाहिए, बीजेपी के शासन में लगातार अपराध हो रहा है हमने इसलिए पदयात्रा निकाली। मुझे विश्वास है आप लोगों को आकाश का साथ मिलेगा। आप लोगों ने लगातार एक ही व्यक्ति को लगातार वोट दिया। एक बार आकाश को मौका दें।
LIVE: कांग्रेस प्रभारी सचिन पायलट की सभा @SachinPilot | @INCChhattisgarh | @DeepakBaijINC | #CGNews | #Chhattisgarh https://t.co/3WDHhFfdZe
— IBC24 News (@IBC24News) November 6, 2024
Today News and LIVE Update 6 November : रायपुर। कांग्रेस नेता और पीसीसी प्रभारी सचिव सचिन पायलट रायपुर पहुंच गए हैं। कुछ देर बाद वे कांग्रेस प्रत्याशी की सभा में शामिल होंगे। सचिन पायलट दक्षिण विधानसभा में 2 सभा लेंगे। सचिन पायलट ने एयरपोर्ट पर कहा कि, “हम सबका मान-सम्मान करते हैं। चुनाव मुद्दों के आधार पर लड़ा जा रहा है। झारखंड और महाराष्ट्र में INDIA गठबंधन की सरकार बनने जा रही है। भाजपा बैकफुट पर है…” BJP ने धर्मांतरण को लेकर कांग्रेस पर आरोप लगाया। कांग्रेस पुरानी पार्टी है,अपनी जिम्मेदारियां समझती है। जनता के सामने हमारा काम है, जनता को सब मालूम है। धर्म की आड़ में वोट मांगने की आदत BJP की है। BJP अपने परफॉर्मेस पर वोट नहीं मांग सकती।
#WATCH रायपुर, छत्तीसगढ़: कांग्रेस नेता सचिन पायलट ने कहा, “हम सबका मान-सम्मान करते हैं। चुनाव मुद्दों के आधार पर लड़ा जा रहा है। झारखंड और महाराष्ट्र में INDIA गठबंधन की सरकार बनने जा रही है। भाजपा बैकफुट पर है…” pic.twitter.com/zuOXDS2Tx0
— ANI_HindiNews (@AHindinews) November 6, 2024
अमेरिका राष्ट्रपति चुनाव में डोनाल्ड ट्रंप और कमला हैरिस के बीच मुकाबला काफी रोचक रहा, लेकिन अमेरिका की जनता ने एक बार फिर डोनाल्ड ट्रंप पर भरोसा जताया है। बता दें कि डोनाल्ड ट्रंप ने प्रचंड बहुमत के साथ चुनाव जीत लिया है। अब वे दूसरी बार अमेरिका के राष्ट्रपति बने। डोनाल्ड ट्रंप ने जीत के बाद जनता को संबोधित करते हुए कहा कि, ये अमेरिकी जनता की ऐतिहासिक जीत है। अमेरिका में विकास के नए युग की शुरुआत है। ट्रंप ने कहा कि, अमेरिका फिर से महान राष्ट्र बनेगा। मेरा हर पल, हर सांस अमेरिका के लिए है। सभी राज्यों से हमें भरपूर समर्थन मिला है।
छत्तीसगढ़ राज्योत्सव 2024 का समापन आज होगा। अंतिम दिन छत्तीसगढ़ राज्य अलंकरण समारोह भी होगा। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि मुख्यमंत्री विष्णु देव साय होंगे। उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ के मुख्य आतिथ्य में नवा रायपुर स्थित राज्योत्सव ग्राउण्ड में होगा। यहां उपराष्ट्रपति धनखड़ विभिन्न क्षेत्र की विभूतियों को छत्तीसगढ़ राज्य अंलकरण सम्मान से विभूषित करेंगे। राज्यपाल रामेन डेका कार्यक्रम की अध्यक्षता करेंगे। विधानसभा अध्यक्ष डॉ. रमन सिंह विशिष्ट अतिथि के रूप में शामिल होंगे। आज विभिन्न कलाकार सांस्कृतिक कार्यक्रम की प्रस्तुति भी देंगे।
छत्तीसगढ़ के लोक कलाकार अनुराग शर्मा अपनी टीम के साथ लोगों का मनोरंजन करेंगे। इंडियास गॉट टैलेंट फेम मनोज प्रसाद मलखंभ की प्रस्तु़ति देंगे। रवि श्रीवास्तव “जादू बस्तर” का प्रदर्शन करेंगे। इंडियन आइडल विजेता पवनदीप और अरुनीता गायन की प्रस्तुति देंगे।
कांग्रेस प्रदेश प्रभारी रायपुर में लेंगे चुनावी सभा
कांग्रेस प्रदेश प्रभारी सचिन पायलट आज छत्तीसगढ़ दौरे पर रहेंगे। वे रायपुर दक्षिण विधानसभा उपचुनाव में कांग्रेस प्रत्याशी आकाश शर्मा के लिए प्रचार करेंगे। पायलट दक्षिण विधानसभा में दो जनसभाओ को संबोधित करेंगे। सचिन पायलट आज दोपहर 1:45 बजे रायपुर पहुंचेंगे और दोपहर 2:30 बजे शहीद पंकज विक्रम वार्ड रावणभाठा में सभा करेंगे। प्रणव राव लाखे वार्ड के दशहरा मैदान ग्राउंड में भी चुनावी सभा को संबोधित करेंगे। इसके बाद शाम 6.30 बजे रायपुर एयरपोर्ट से दिल्ली के लिए रवाना होंगे।