#raipurnakedprotest: रायपुर। छत्तीसगढ़ में इन दिनों फर्जी जाति का मामला गर्माया हुआ है, जिसे लेकर SC-ST युवाओं का नग्न प्रदर्शन हो रहा है। फर्जी जाति प्रमाणपत्र मामले में प्रदर्शन किया जा रहा है। नग्न होकर विधानसभा मार्च किया जा रहा है। इसी बीच मंत्री शिव डहरिया का बड़ा बयान सामने आया है। अश्लील तरह का काम उचित नहीं है। लोकतंत्र में इस तरह के प्रदर्शन का अधिकार नहीं है। उचित फोरम में अपनी बात रखनी चाहिए। फर्जी नियुक्ति का मामला पिछले सरकार का है। जांच की कार्रवाई की जा रही है। बहुत मामलों में कोर्ट में स्टे है। जिन मामलों में स्टे है, उसमें तुरंत कार्रवाई भी नहीं की जा सकती है।
बता दें कि छत्तीसगढ़ राज्य बनने के बाद से राज्य के विभिन्न विभागों को शिकायतें मिली थी कि, गैर आरक्षित वर्ग के लोग आरक्षित वर्ग के कोटे का शासकिय नौकरियों एवं राजनैतिक क्षेत्रों में लाभ उठा रहे है।इस मामले की गम्भीरता देखते हुए राज्य सरकार नें उच्च स्तरीय जाति छानबीन समिति गठित की थी जिसके रिर्पोट के आधार पर सामान्य प्रशासन विभाग ने फर्जी जाति प्रमाण पत्र के सहारे नौकरी कर रहे अधिकारी कर्मचारियों को महत्वपूर्ण पदों से तत्काल हटा उन्हें बर्खास्त करने के आदेश जारी कर दिए।
#raipurnakedprotest: लेकिन अभी तक यह आदेश खानापूर्ति ही साबित हुई। सरकारी आदेश कों पालन में नहीं लाया गया और फर्जी जाति प्रमाण पत्र के सहारे नौकरी करने वाले कुछ सेवानिवृत हो गए तो कुछ ने जांच समिति के रिर्पोट को न्यायलय में चुनौती दी, लेकिन सामान्य प्रशासन की ओर से जारी फर्जी प्रमाण पत्र धारकों की लिस्ट में ऐसे अधिकांश लोग है जो सरकारी फरमान के पालन नहीं होने का मौज काट रहे और प्रमोशन लेकर मलाईदार पदों में सेवाएं दे रहे हैं।
SC-ST फर्जी जाति प्रमाणपत्र मामले में युवाओं ने नग्न होकर किया प्रदर्शन || Live #raipurnakedprotest | #Raipur | #Chhattisgarh | @bhupeshbaghel | @INCChhattisgarh https://t.co/XIZMJIeDTZ
— IBC24 News (@IBC24News) July 18, 2023