#raipurnakedprotest: नग्न प्रदर्शन के बाद एक्शन मोड में प्रशासन, आज मुख्य सचिव अमिताभ जैन लेंगे समीक्षा बैठक

#raipurnakedprotest: action on fake caste certificates after naked protest मानसून के पहले ही दिन एससी-एसटी युवाओं ने नग्न प्रदर्शन किया था।

  •  
  • Publish Date - July 20, 2023 / 10:04 AM IST,
    Updated On - July 20, 2023 / 10:04 AM IST

#raipurnakedprotest: action on fake caste certificates after naked protest : रायपुर। मानसून के पहले ही दिन रायपुर में एससी-एसटी युवाओं ने नग्न प्रदर्शन किया था। ​जिसके बाद से राज्य सरकार एक्शन मोड में आ गई है। नग्न प्रदर्शन के दूसरे दिन सदन में इस मामले को लेकर काफी हंगामा हुआ। मामले में अब तक की गई कार्रवाई की आज मुख्य सचिव अमिताभ जैन समीक्षा करेंगे। शासन ने मामले को लेकर अधिकारियों की बैठक बुलाई है।

Read more: Manipur Violence: ‘आरोपियों को मिले ऐसी सजा की कोई दोबारा ना करे ऐसी हरकत’, मणिपुर हिंसा पर फूटा अभिनेता अक्षय कुमार का गुस्सा 

CS अमिताभ जैन की बैठक में फर्जी जाति प्रमाण पत्रों पर कार्रवाई की समीक्षा होगी। अब तक हुई कार्रवाई की रिपोर्ट सचिव देंगे। एससी और एसटी विभाग के सचिव डी.डी. सिंह ने 16 विभागों को पत्र जारी किया है। राजधानी रायपुर के विधानसभा क्षेत्र में हुए निर्वस्त्र प्रदर्शन के बाद सरकार ने इस मामले में यह कदम उठाया है।

दरअसल, छत्तीसगढ़ विधानसभा के मानसून सत्र के पहले दिन ही रायपुर में विधानसभा रोड पर एससी-एसटी युवाओं ने निर्वस्त्र होकर प्रदर्शन किया। युवाओं ने विधानसभा को घेरने की भी कोशिश की थी। आमासिवनी के पास फर्जी आरक्षण प्रमाणपत्रों का आरोप लगाते हुए करीब 12 युवाओं ने पूरी तरह नग्न होकर सड़क पर प्रदर्शन किया।

Read more: Manipur Violence: ‘पीएम को अपनी चुप्पी तोड़नी चाहिए…’, मणिपुर हिंसा पर सांसद का बड़ा बयान 

#raipurnakedprotest: action on fake caste certificates after naked protest : युवाओं ने फर्जी आरक्षण प्रमाण पत्रों से नौकरी पाने वालों का विरोध किया। प्रदर्शन कर रहे युवाओं ने आरक्षित वर्ग के जनप्रतिनिधियों से मामले में चुप्पी तोड़ने की मांग की है। पुलिस ने इस मामले में 29 प्रदर्शनकारी युवाओं को गिरफ्तार किया है। सभी पर आईटी एक्ट के तहत कार्रवाई की गई है।

 

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें