रायपुर । Friendship Day के मौक पर Raipur Traffic Police ने अपने ऑफिशियल ट्विटर अकाउंट में एक वीडियो शेयर किया हैं। जिसने सोशल मीडिया में धमाल मचा दिया हैं। इस वीडियों माध्यम से ट्रैफिक पुलिस ने अनूठे ढंग से राजधानी के युवाओं को फ्रेंडशिप डे की बधाई दी।
Read more : पब के बाहर गुंडागर्दी, एंट्री नहीं मिली तो बदमाशों ने की फायरिंग, जमकर मचाया उत्पात
Raipur Traffic Police अपने वीडियो के माध्यम से पुलिस ने युवाओं को ट्रैफिक के नियमों को एंटरटेनिग ढंग से बताया। और यातायात के नियम तोड़ने के नुकसान भी गिनाए। वीडियों के बैकग्राउंड में “तेरा यार हूं मैं” सांग सुनाई दे रहा है लेकिन गाने के बोल अलग हैं। इस गाने के जरिए ट्रैफिक पुलिस ने युवाओं को चलान के नियमों के बारें में बताने का प्रयास किया हैं। रायपुर पुलिस का ये स्पेशल वीडियो लोगों को खूब भा रहा हैं।
Friendship Day Special.
Raipur Traffic Police.#RaipurPolice #FriendshipDay #FollowTrafficRules@ChhattisgarhCMO @CG_Police @cgdial112 @ipskabra @ipsvijrk @IPS_Association @RaipurDist pic.twitter.com/GpaUnw0jhO— Raipur Police (@RaipurPoliceCG) August 7, 2022