Raipur to visakhapatnam flight ticket and time || Image- Indigo File
Raipur to visakhapatnam flight ticket and time: रायपुर: छत्तीसगढ़ के हवाई यात्रियों के लिए विशाखापट्टनम एक नया और आसान डेस्टिनेशन बनने जा रहा है। बजट एयरलाइन इंडिगो ने रायपुर-विशाखापट्टनम-रायपुर सेक्टर में सीधी फ्लाइट शुरू करने की घोषणा की है। यह सेवा 31 मार्च से शुरू होगी और इसके लिए बुकिंग पहले ही शुरू कर दी गई है।
इस रूट पर प्रदेश के कारोबारी, विद्यार्थी और पर्यटक लंबे समय से सीधी उड़ान की मांग कर रहे थे। विशाखापट्टनम अपने बेहतर स्वास्थ्य सेवाओं, उच्च शिक्षा संस्थानों, वीकेंड टूरिज्म और वेडिंग डेस्टिनेशन के रूप में लोकप्रिय है।
Raipur to visakhapatnam flight ticket and time: इस बहुप्रतीक्षित फ्लाइट का संचालन सोमवार, मंगलवार, बुधवार, गुरुवार और शुक्रवार को किया जाएगा। विमान का प्रकार 78-सीटर एटीआर होगा। बात यात्रा अवधि की करें तो रायपुर से विशाखापट्टनम मात्र 1.5 घंटे में पहुंचा जा सकेगा। इस रुट के लिए शुरुआती टिकट दर ₹3,000 निर्धारित की गई है।
इस नई फ्लाइट सेवा के शुरू होने से यात्रियों को सीधा लाभ मिलेगा। अब तक रायपुर से विशाखापट्टनम जाने के लिए यात्रियों को लंबे सड़क मार्ग या कनेक्टिंग फ्लाइट्स का सहारा लेना पड़ता था। इस सीधी उड़ान से समय की बचत होगी और यात्रा अधिक सुविधाजनक हो जाएगी। इंडिगो की इस पहल से व्यापार, शिक्षा और पर्यटन को भी बढ़ावा मिलने की उम्मीद है।