रायपुर: जनवरी महीने में अयोध्या में भव्य राम मंदिर के उदघाटन के बाद लगातार मांग की जा रही थी कि राजधानी रायपुर से विमान सेवा की शुरुआत की जाएँ। इस बारें में राजनीतिक दल भाजपा ने भी उड्डयन मंत्री को खत लिखा था। (Raipur to Ayodhya Bus Service) वही इस पर मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने जल्द ही उड़ान की शुरुआत का आश्वासन दिया था। हालाँकि इससे पहले रायपुर वासी सड़क मार्ग से ही अयोध्या पहुंचकर श्री राम के दर्शन कर सकेंगे इसकी पूरी संभावना हैं।
दरअसल राजधानी रायपुर से सीधे अयोध्या के लिए बस सेवा की शुरुआत होने जा रही हैं। यह बस रीवा, प्रयागराज होते हुए अयोध्या पहुंचेगी। इसके अलावा इस रुट में कई और भी धार्मिक स्थल शामिल होंगे। इस बस सेवा की शुरुआत जल्द ही होगी जिसका सीधा फायदा राजधानी के राम भक्तों को हासिल होगा। हालांकि इसका किराया कितना होगा यह तय नहीं हो सका हैं। यह सफर 17 से 20 घंटे का होगा।
दूसरी तरफ छत्तीसगढ़ वासी राममंदिर दर्शन के लिए आस्था ट्रेन की सेवा का भी लाभ ले रहे हैं। (Raipur to Ayodhya Bus Service) जिला स्तर पर दर्शनार्थियों के चयन के बाद अब तक अलग-अलग संभागो से हजारों की संख्या में रामभक्त श्री रामलला के दर्शन कर लौट चुके हैं। बस सेवा की शुरुआत को लेकर रायपुर के भक्त काफी रोमांचित हैं।