CG Ki Baat: आंकड़े Vs पैंतरे.. उपचुनाव जिताएगा कौन? दक्षिण में इस बार किसका होगा मंगल? देखें ये खास रिपोर्ट

CG Ki Baat: आंकड़े Vs पैंतरे.. उपचुनाव जिताएगा कौन? दक्षिण में इस बार किसका होगा मंगल? देखें ये खास रिपोर्ट Raipur South By-Election 2024

  •  
  • Publish Date - October 21, 2024 / 09:04 PM IST,
    Updated On - October 21, 2024 / 09:04 PM IST

Raipur South By-Election 2024: रायपुर। छत्तीसगढ़ में केवल एक सीट पर विधानसभा उपचुनाव है, पर उसकी गूंज पूरे प्रदेश में है, वजह साफ है कांग्रेस और बीजेपी दोनों के लिए ये खुद को तौलने का एक बड़ा मौका है। क्योंकि इसके नतीजों का असर दोनों ही दलों के इंटरनल पॉलिटिक्स पर भी पड़ने वाला है। वहीं, सूबे की समग्र राजनीति पर तो इसका असर दिखेगा ही। तो सवाल यही है कि उपचुनाव के जीत-हार वाले आंकड़े क्या मददगार होंगे यहां दक्षिण में जीतेगा वही, जिसकी रणनीति में दम होगा?

Read More: Brijmohan Agarwal Big Statement: बृजमोहन अग्रवाल की हुंकार.. कहा -“जब तक मैं जीवित रहूंगा, रायपुर दक्षिण का विधायक रहूंगा..”, सुनील सोनी को लेकर कही ये बात 

छत्तीसगढ़ में उपचुनाव की अहमियत कितनी है, इसका अंदाजा आप इससे लगा सकते हैं कि जब तत्कालीन मुख्यमंत्री अजीत जोगी महवाही की सीट से उतरे तो उनके लिए बीजेपी के विधायक ने अपनी सीट खाली की थी,  और तब से लेकर अब तक छत्तीसगढ़ में होने वाले उपचुनाव सियासी तपिश बढ़ाते आए हैं। रायपुर दक्षिण की सीट पर होने वाले उपचुनाव को लेकर बीजेपी के ऐलान के बाद सबको इंतजार कांग्रेस के फैसले का है। बीजेपी ने पूर्व सांसद सुनील सोनी को मैदान में उतार कर ये साफ कर दिया है कि वो इस उपचुनाव को लेकर कितने गंभीर है।

Read More: Vijay Sharma On Congress: गृह मंत्री विजय शर्मा ने कांग्रेस के प्रदर्शन पर किया पलटवार, कहा-‘भूपेश बघेल झूठ बोलकर समाज के बीच भ्रम फैला रहे’ 

इधर, कांग्रेस का खेमा अब भी कैंडिडेट को लेकर मंथन कर रहा है। लेकिन, छत्तीसगढ़ के इतिहास में हुए अब तक हुए उपचुनाव में टक्कर बराबरी की है। छत्तीसगढ़ में अब तक हुए कुल 16 उपचुनाव में कांग्रेस ने 8 बार उपचुनाव जीता तो बीजेपी ने भी 8 बार उपचुनाव में अपना झंडा गाड़ा, और अब रायपुर दक्षिण की सीट के लिए भी दोनों दल अपने अपने जीत के दावे कर रहे हैं। कुल मिलाकर छत्तीसगढ़ में होने वाला हर उपचुनाव अपने साथ कुछ नया सियासी अध्याय लेकर आता है। इस बार भी दोनों दलों के दावों ने सियासी माहौल गरमा दिया है।

देश दुनिया की बड़ी खबरों के लिए यहां करें क्लिक

Follow the IBC24 News channel on WhatsApp

खबरों के तुरंत अपडेट के लिए IBC24 के Facebook पेज को करें फॉलो