Raipur Police Flag March: शहर में पुलिस ने निकाला फ्लैग मार्च, गणेश उत्सव, और ईद मिलादुन्न नबी के दौरान लोगों से की शांति बनाए रखने की अपील

Raipur Police Flag March: शहर में पुलिस ने निकाला फ्लैग मार्च, गणेश उत्सव, और ईद मिलादुन्न नबी के दौरान लोगों से की शांति बनाए रखने की अपील

  •  
  • Publish Date - September 15, 2024 / 06:00 PM IST,
    Updated On - September 15, 2024 / 06:00 PM IST

रायपुर। Raipur Police Flag March:  रायपुर पुलिस ने शहर में फ्लैग मार्च निकालकर गुंडे बदमाशों में डर पैदा करने की कोशिश की। यह मार्च आगामी त्योहारों जैसे कि, गणेश उत्सव और ईद मिलादुन्न नबी को देखते हुए निकाला गया है। इसके साथ ही पुलिस ने लोगों से शांति बनाए रखने और ध्वनि प्रदूषण न करने की अपील की है। पुलिस ने ध्वनि प्रदूषण को लेकर सख्त कार्रवाई करने की चेतावनी दी है और सभी थाना और पुलिस चौकियों में निर्देश जारी किए हैं। इस दौरान पुलिस के आला अधिकारी इस मार्च में मौजूद थे।

Read More: छत्तीसगढ़ में जादू-टोने के शक में दो दिनों में 9 लोगों की हत्या, प्रधान आरक्षक समेत माता-पिता, पत्नी और बहन को पीट-पीट कर मार डाला

बता दें कि, 7 सिंतबर से गणेश उत्सव शुरू हो चुका है जिसका समापन 15 सिंतबर को होना। वहीं अगले दिन ही 16 ईद मिलादुन्नबी का त्योहार है। ऐसे में सुरक्षा की दृष्टि से पुलिस ने यह फ्लैग मार्च निकाला। इसके साथ ही  सभी थाना क्षेत्र में स्थापित गणेश प्रतिमाओं, चल समारोह या जुलूस मार्ग, विसर्जन स्थलों के संबंध में और ईद के जुलूस को लेकर सभी थाना प्रभारियों से क्षेत्रवार सुरक्षा व्यवस्था बनाने को लेकर निर्देश दिए हैं। फ्लैग मार्च में लगभग तीन सौ पुलिसकर्मी शामिल रहे।गणेश चतुर्थी व ईद को ध्यान में रखते हुए जिला पुलिस बल ने थानों के बल के साथ ही 250 जवानों की तैनाती शहर के सभी चौक चौराहों के साथ प्रमुख क्षेत्रों में की है।

Read More: Pitru Paksha 2024:  पितृ पक्ष में पितरों को खुश करने के लिए जरूर करें तुलसी के ये उपाय, श्राद्ध कर्म का मिलेगा पूरा फल

Raipur Police Flag March: वहीं शांति व्यवस्था बनाए रखने के उद्देश्य से पुलिस ने अभियान चलाकर 175 से गुंडा बदमाशों की थानो में परेड कराई व 76 को जेल भेज दिया। एक दर्जन से अधिक गुंडा बदमाशों के पास से पुलिस ने धारदार हथियार बरामद किया है। शांति भग होने की आंशका पर की गई कार्रवाई को लेकर एएसपी उमेश कश्यप ने बताया कि आगामी त्यौहारों को लेकर पुलिस विशेष अभियान चला रही है।

 

देश दुनिया की बड़ी खबरों के लिए यहां करें क्लिक

Follow the IBC24 News channel on WhatsApp

खबरों के तुरंत अपडेट के लिए IBC24 के Facebook पेज को करें फॉलो