रायपुर।Raipur News: रायपुर के मेडलाइफ हॉस्पिटल की पांचवे माले से बीते दिनों संदिग्ध परिस्थितियों में मरीज की गिरकर मौत हो गई थी। वहीं अब इस मामले में CCTV फुटेज सामने आया है। घटना तेलीबांधा थाना इलाके की है। सूचना मिलते ही मौके पर तेलीबांधा पुलिस घटनास्थल पर पहुंचकर जांच में जुट गई है। वहीं, अस्पताल के स्टाफ से भी पूछताछ की जा रही है।
दरअसल, मरीज का नाम राम बिसवाल (60 साल) है जो 22 अगस्तस माइग्रेन के इलाज के लिए रायपुर के मेडलाइफ अस्पताल में भर्ती था। रविवार शाम को अस्पताल की ऊपरी मंजिल से उसने छलांग लगा दी थी। वहीं पांचवी मंजिल से गिरने के कारण मरीज के सिर पर गहरी चोट आई थी और उसकी मौके पर ही मौत हो गई थी। इस घटना के बाद अस्पताल में भर्ती अन्य मरीजों में दहशत फैल गई है।
Raipur News: वहीं पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक, मरीज मूल रूप से ओडिशा का रहने वाला था। उसने छलांग क्यों लगाई इसकी वजह अभी साफ नहीं हो पाई है। फिलहाल तेलीबांधा पुलिस घटनास्थल पर पहुंचकर जांच में जुट गई है। वहीं, अस्पताल के स्टाफ से भी पूछताछ की जा रही है।
CG Ki Baat : खुलेआम खूनी खेल.. कानून की गाड़ी…
11 hours agoपत्थलगांव में डबल मर्डर! अपनी ही पत्नी और सास की…
11 hours ago