Raipur Mega Block News: All Trains Resume

Raipur Mega Block News: रायपुर स्टेशन पर फिर शुरू हुआ गाड़ियों का संचालान, 24 घंटे के मेगा ब्लॉक के बाद आएगी ट्रेन

रायपुर स्टेशन पर फिर शुरू हुआ गाड़ियों का संचालान, 24 घंटे के मेगा ब्लॉक के बाद आएगी ट्रेन! Raipur Mega Block News

Edited By :   Modified Date:  May 10, 2023 / 09:21 AM IST, Published Date : May 10, 2023/9:21 am IST

रायपुर: Raipur Mega Block News यात्रीगण कृपया ध्यान दें…रायपुर रेलवे स्टेशन पर पिछले 24 घंटे से लगा मेगा ब्लॉक खत्म हो गया है और इसके साथ ही अब ट्रेनों का आना जाना शुरू हो गया है। बता दें कि रायपुर रेलवे स्टेशन पर वाल्टियर लाइन पर दोहरीकरण का काम चल रहा था, जिसके चलते पिछले 24 घंटे तक स्टेशन में एक भी नहीं आई। लेकिन अब फिर से ट्रेनों की अवाजाही शुरू हो गई है।

Read More: Karnataka Assembly Election 2023 : शादी का जोड़ा पहनकर दुल्हन ने डाला वोट, कई दिग्गज नेता पहुंच रहे मतदान केंद्र

Raipur Mega Block News मिली जानकारी के अनुसार वाल्टियर लाइन में भी दोहरीकरण का कार्य चल रहा था, जो अब पुरा हो चुका है। रायपुर रेलवे स्टेशन के प्लेटफार्म 7 की रेल लाइन को मेन लाइन से जोड़ा गया है।

Read More: बुधादित्य राजयोग के बनने से खिलगी इन 3 राशियों की किस्मत, होगी कृपा, धनलाभ-तरक्की के योग 

बता दें कि सात दिनों के मेगा ब्लाक के चलते 36 ट्रेनें रद कर दी गई थी और 15 से अधिक ट्रेनें परिवर्तित मार्ग से चलाई जा रही थी। रायपुर आने वाले कुछ गाड़ियों का उरकुरा तो कुछ गाड़ियों का सरोना स्टेशन पर स्टॉपेज दिया गया था। लेकिन यहां भी यात्रियों को पेरशानी का सामना करना पड़ा।

 

 

 

देश दुनिया की बड़ी खबरों के लिए यहां करें क्लिक