रायपुर: राजधानी रायपुर के आसपास के इलाकों में रफ़्तार का कहर थमने का नाम नहीं ले रहा हैं। (Raipur Mandir Hasaud Car Accident) इसी कड़ी में रायपुर से लगे मंदिर हसौद इलाके में आज सुबह एक और बड़ा सड़क हादसा सामने आया हैं जहां दो कारों के बीच आमने-सामने हुई जोरदार भिड़ंत में दो लोगों की दर्दनाक मौत हो गई हैं।
#SarkarOnIBC24: अब ‘पुलिस’ पर पॉलिटिक्स! आखिर इस पर क्यों शुरू हुई सियासत? देखिए पूरी रिपोर्ट
यह पूरा हादसा मंदिर हसौद के जिंदल मोड़ में सामने आया है। इस टक्कर के बाद एक गाडी सड़क किनारे जा पलटी जिसमे सवार दो लोगों की साँसे थम गई। बहरहाल पुलिस ने मामले की जाँच शुरू कर दी हैं। (Raipur Mandir Hasaud Car Accident) इस हादसे में किस कार ड्राइवर ने लापरवाही बरती इसकी जाँच की जा रही हैं।