रायपुर: Raipur Central Jail Video: इस जेल में परिंदा भी पर नहीं मार सकता…ये डायलोग तो आपने ने फिल्म शोले में सुना ही होगा। लेकिन रायपुर सेंट्रल जेल ठीक इसके उलट चल रहा है। जी हां रायपुर जेल में बंद बंदियों की इतनी ठाठ है कि वो बिंदास मोबाइल अपने पास रखते हैं। बंदियों के पास मोबाइल होने का खुलासा तब हुआ जब जेल के अंदर हुई मारपीट का वीडियो सामने आया। अब सवाल ये उठता है कि कड़ी सुरक्षा के बीच जेल में मोबाइल कैसे पहुंचा? अगर मोबाइल जेल में पहुंचा तो किसी भी अधिकारी को भनक क्यों नहीं लगी? एक सवाल ये भी है कि क्या जेल प्रशासन की निगरानी में बंदी मोबाइल का इस्तेमाल करते हैं? फिलहाल ये जांच का विषय है।
Raipur Central Jail Video: दरअसल रायपुर जेल में NDPS, चाकूबाजी सहित कई गंभीर मामलों में जेल में बंद मुकेश बनिया का वीडियो सामने आया है। वीडियो में मुकेश बनिया चोट के निशान दिखाते हुए नजर आ रहे हैं। वहीं, इस दौरान उन्होंने बताया कि एक लड़के से बात करने मात्र से मेरे साथ मारपीट की। उसने बताया कि 50000 रुपए की मांग की थी और इसी बात को लेकर बेवजह मारपीट करते हैं। मुकेश ने ये भी बताया कि ईडी ने कई लोगों को गिरफ्तार कर जेल भेजा है उन्हीं के मोबाइल से ये वीडियो बना रहा हूं।
बता दें कि हाल ही में छत्तीसगढ़ में हुई छापेमार कार्रवाई के दौरान ईडी ने कई लोगों को गिरफ्तार किया है। लेकिन जेल पहुंचने के बाद भी इनकी ठसन कम नहीं हुई है, जेल के अंदर भी बिंदास मोबाइल चला रहे हैं। वहीं दूसरी ओर मामला सामने आने के बाद जेल प्रशासन ने आनन फानन में मुकेश बनिया को दुर्ग जेल शिफ्ट कर दिया है। लेकिन एक बात तो तय है कि बिना किसी जेल प्रशासन के अधिकारी कर्मचारी की मदद के मोबाइल अंदर नहीं जा सकता है। अब आगे देखना होगा कि मामले में क्या खुलासा होता है।
रायपुर- सेंट्रल जेल के अंदर का मारपीट का वीडियो आया सामने#Chhattisgarh | #Raipur | #CGNews | #CentralJail | @RaipurPoliceCG pic.twitter.com/BikendLOXn — IBC24 News (@IBC24News) February 4, 2024