Raipur Central Jail Video: रायपुर जेल में ठाठ-बाट से रह रहे ED के आरोपी, क्या जेल प्रशासन ही दे रहा मोबाइल सहित अन्य सुविधाएं? | Raipur Jail Administration Provide Mobile Phone to prisoner?

Raipur Central Jail Video: रायपुर जेल में ठाठ-बाट से रह रहे ED के आरोपी, क्या जेल प्रशासन ही दे रहा मोबाइल सहित अन्य सुविधाएं?

Raipur Central Jail Video: रायपुर जेल में ठाठ-बाट से रह रहे रायपुर जेल में बंद ED के आरोपी, क्या जेल प्रशासन ही दे रहा मोबाइल सहित अन्य सुविधाएं?

Edited By :  
Modified Date: February 4, 2024 / 11:53 AM IST
,
Published Date: February 4, 2024 11:48 am IST

रायपुर: Raipur Central Jail Video:  इस जेल में परिंदा भी पर नहीं मार सकता…ये डायलोग तो आपने ​ने फिल्म शोले में सुना ही होगा। लेकिन रायपुर सेंट्रल जेल ठीक इसके उलट चल रहा है। जी हां रायपुर जेल में बंद बंदियों की इतनी ठाठ है कि वो बिंदास मोबाइल अपने पास रखते हैं। बंदियों के पास मोबाइल होने का खुलासा तब हुआ जब जेल के अंदर हुई मारपीट का वीडियो सामने आया। अब सवाल ये उठता है कि कड़ी सुरक्षा के बीच जेल में मोबाइल कैसे पहुंचा? अगर मोबाइल जेल में पहुंचा तो किसी भी अधिकारी को भनक क्यों नहीं लगी? एक सवाल ये भी है कि क्या जेल प्रशासन की निगरानी में बंदी मोबाइल का इस्तेमाल करते हैं? फिलहाल ये जांच का विषय है।

Read More: Ayodhya Aastha Special Train: छत्तीसगढ़ के 1400 रामभक्त करेंगे रामलला का दर्शन, कुछ ही देर में दुर्ग से रवाना होगी स्पेशल ट्रेन

Raipur Central Jail Video:  दरअसल रायपुर जेल में NDPS, चाकूबाजी सहित कई गंभीर मामलों में जेल में बंद मुकेश बनिया का वीडियो सामने आया है। वीडियो में मुकेश बनिया चोट के निशान दिखाते हुए नजर आ रहे हैं। वहीं, इस दौरान उन्होंने बताया कि एक लड़के से बात करने मात्र से मेरे साथ मारपीट की। उसने बताया कि 50000 रुपए की मांग की थी और इसी बात को लेकर बेवजह मारपीट करते हैं। मुकेश ने ये भी बताया कि ईडी ने कई लोगों को गिरफ्तार कर जेल भेजा है उन्हीं के मोबाइल से ये वीडियो बना रहा हूं।

Read More: Advani Awarded Bharat Ratna: “पहले पार्टी ने किया दरकिनार और अब दे रही सम्मान”, आडवाणी को सम्मान मिलने पर शिवसेना सांसद

बता दें कि हाल ही में छत्तीसगढ़ में हुई छापेमार कार्रवाई के दौरान ईडी ने कई लोगों को गिरफ्तार किया है। लेकिन जेल पहुंचने के बाद भी इनकी ठसन कम नहीं हुई है, जेल के अंदर भी बिंदास मोबाइल चला रहे हैं। वहीं दूसरी ओर मामला सामने आने के बाद जेल प्रशासन ने आनन फानन में मुकेश बनिया को दुर्ग जेल शिफ्ट कर दिया है। लेकिन एक बात तो तय है कि बिना किसी जेल प्रशासन के अधिकारी कर्मचारी की मदद के मोबाइल अंदर नहीं जा सकता है। अब आगे देखना होगा कि मामले में क्या खुलासा होता है।

Read More: Ayodhya Ram Mandir: इस साल के अंत तक पूरा होगा रामलला का भव्य दरबार, सप्त मंडपम की परिकल्पना भी जल्द होगी साकार

 

 

 

देश दुनिया की बड़ी खबरों के लिए यहां करें क्लिक

Follow the IBC24 News channel on WhatsApp

 
Flowers