रायपुर: Raipur Gokashi News Latest Update छत्तीसगढ़ में त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव और नगरीय निकाय चुनाव से पहले राजधानी रायपुर में गोकशी के मामले को लेकर सियासत गरमाई हुई है। गोकशी के मामले को लेकर एक बार फिर पक्ष और विपक्ष आमने सामने आ गए हैं। मामले को लेकर पहले ये बात सामने आई थी कि गोकशी करने वाले आरोपियों का कांग्रेस नेता से कनेक्शन है। वहीं, अब कांग्रेस ने आरोपी का भाजपा कनेक्शन खोज निकाला है और अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर आरोपी का भाजपा नेता के साथ तस्वीर शेयर की है।
Raipur Gokashi News Latest Update छत्तीसगढ़ कांग्रेस ने अपने अधिकारिक सोशल मीडिया अकाउंट पर दो तस्वीर शेयर किया है, जिसमें गाय का मांस बेचने के आरोप में गिरफ्तार मुन्तजिर हैदर पूर्व मंत्री राजेश मूणत और प्रफुल्ल विश्वकर्मा के साथ नजर आ रहे हैं। दोनों की तस्वीर शेयर करते हुए कांग्रेस ने लिखा है कि ”लो भाई, राजधानी में हुए गौतस्करी काण्ड का आरोपी निकला भाजपाई। प्रफुल्ल विश्वकर्मा (पूर्व सभापति नगर निगम रायपुर और राजेश मूणत के मुख्य सिपहसालार) के खास समर्थक मोहम्मद मुंतजिर हैदर ही बेंच रहे थे गौमांस।
इससे एक स्थानीय मुस्लिम निवासी ने मीडिया से बात करते हुए कहा था कि यह लंबे समय से चल रहा है। यह तो अभी एक परिवार को पकड़े हैं। चार-पांच परिवार ऐसे हैं, जो यही सब कर रहे हैं। उन सब को पकड़े तब पूरा खुलासा होगा। यह नागपुर से महाराष्ट्र से गोमांस खरीद कर लाते हैं। यहां से काट करके भेजते हैं। पुलिस को पहले ही खबर दी जा चुकी थी, लेकिन पुलिस पैसे लेकर कोई कार्रवाई कभी नहीं की। स्थानीय मुस्लिम निवासी ने बताया कि मस्जिद का प्रेसिडेंट हैदर अली यह सब करवा रहा है। उसी के यह सब दोस्त रिश्तेदार है। हैदर अली कांग्रेस नेता है और पार्षद चुनाव भी लड़ चुका है।
लो भाई,
राजधानी में हुऐ गौतस्करी काण्ड का आरोपी निकला भाजपाई।
प्रफुल्ल विश्वकर्मा (पूर्व सभापति नगर निगम रायपुर और राजेश मूढ़त के मुख्य सिपहसालार) के खास समर्थक मोहम्मद मुन्तजिर हैदर ही बेंच रहे थे गौमांस। pic.twitter.com/k1LVBAqeY6
— INC Chhattisgarh (@INCChhattisgarh) January 11, 2025
गौरतलब है कि बता दें कि 8 और 9 जनवरी की दरमियानी रात रायपुर के मोमिनपारा स्थित एक मकान में कुछ व्यक्तियों द्वारा गौमांस की बिक्री किए जाने की सूचना पर पुलिस ने छापा मारा था। कमरे की तलाशी लेने के दौरान कमरे में गौमांस, मांस काटने का बड़ा हथियार, चाकू, तराजू सहित अन्य सामग्री पाई गई। मामले में पुलिस ने मुख्य आरोपी खुर्शीद अली के साथ मुंतजिर हैदर, अशफाक अली, अरमान हैदर, ईरशाद कुरैशी और समीर मंडल को गिरफ्तार किया गया है। इनमें से मुख्य आरोपी अपने बेटे समीर और इरशाद के साथ मिलकर गौ मांस काटने और बेचने का काम करते था।