Raipur Dakshin Upchunav Result 2024: रायपुर। छत्तीसगढ़ की रायपुर दक्षिण विधानसभा सीट पर 13 नवंबर को हुए उपचुनाव के लिए आज वोटों की गिनती होगी। बता दें कि, सुबह 8 बजे से वोटों की गिनती शुरू होगी। मिली जानकारी के मुताबिक, 14 टेबलों पर 19 राउंड में काउंटिंग होगी, जिसमें पहले डाकमत पत्रों की काउंटिंग होगी। मतगणना केंद्र पर मोबाइल फोन, कैमरा पूरी तरह प्रतिबंधित रहेगा।
बता दें कि 13 नवंबर को हुए रायपुर दक्षिण विधानसभा सीट के चुनाव में 50.50 फीसदी मतदान हुआ था। इस सीट पर मुख्य मुकाबला बीजेपी और कांग्रेस के बीच है। बीजेपी ने यहां से पूर्व सांसद सुनील सोनी को मैदान में उतारा है, जबकि कांग्रेस ने आकाश शर्मा को टिकट दिया है। इसके अलावा 15 राज्यों की 48 सीटों पर हुए उपचुनाव के नतीजे भी आज ही घोषित किए जाने है, जिसके लिए सुबह 8 बजे से काउंटिंग शुरू होगी।
बात करें उत्तर प्रदेश की तो यहां आज 9 विधानसभाओं के 90 उम्मीदवारों के भाग्य का फैसला होगा। सुबह 8 बजे से सभी 9 जिलों में मतगणना शुरू होगी। सबसे पहले पोस्टल बैलेट फिर सर्विस वोटर से मिले ETBPS मतों की गणना की जाएगी। इसके बाद सुबह 8:30 बजे से EVM मशीन से वोटों की गिनती शुरू होगी।
बता दें कि, कानपुर सीसामऊ में सबसे कम 20 राउंड में मतगणना होगी। तो वहीं, कुंदरकी, करहल, फूलपुर, मझवां में सबसे अधिक 32 राउंड में मतगणना होगी। मतगणना CCTV कैमरों की निगरानी में होगी। वहीं, मतगणना स्थल पर त्रिस्तरीय सुरक्षा व्यवस्था के इंतजाम किए गए हैं। इसके अलावा मतगणना स्थल पर पुलिस, PAC के साथ केंद्रीय सुरक्षा बलो की तैनाती ती गई है।
CG News : रोकी गई 6 छात्रावास अधीक्षकों की वेतन…
9 hours ago