Raipur Dakshin By Election 2024: रायपुर दक्षिण उपचुनाव के लिए भाजपा कोर ग्रुप की बैठक में बड़ा फैसला, ये नेता हो सकते हैं उम्मीदवार

Raipur Dakshin By Election 2024: रायपुर दक्षिण उपचुनाव के लिए भाजपा कोर ग्रुप की बैठक में बड़ा फैसला, ये नेता हो सकते हैं उम्मीदवार

  • Reported By: Rajesh Raj

    ,
  •  
  • Publish Date - October 14, 2024 / 01:35 PM IST,
    Updated On - October 14, 2024 / 01:39 PM IST

रायपुर: Raipur Dakshin By Election 2024 आगामी दिनों में देश के दो राज्यों और कई विधानसभा सीटों पर चुनाव होना है, जिसके लिए निर्वाचन आयोग कभी तारीखों का ऐलान कर सकती है। निर्वाचन आयोग की ओर से तारीखों की घोषणा किए जाने से पहले ही राजनीतिक दलों ने तैयारी शुरू कर दी है। इसी कड़ी में रायपुर दक्षिण विधानसभा सीट के लिए भी उम्मीदवार पर मंथन शुरू कर दी है। रायपुर दक्षिण विधानसभा सीट पर जीत के लिए आज भाजपा ने बीजेपी कोर ग्रुप और चुनाव समिति की बैठक बुलाई थी।

Read More: MD Drugs Case in MP: भोपाल के बाद अब इस जिले से 168 करोड़ की एमडी ड्रग्स बरामद, गुजरात का रहने वाला शख्स चला रहा था फैक्ट्री

Raipur Dakshin By Election 2024 बैठक के बाद डिप्टी सीएम साय ने मीडिया से चर्चा करते हुए बताया कि चुनाव तैयारी के संबंध में विस्तार से चर्चा हुई है। पार्टी उपचुनाव पर गंभीरता से काम कर रही है। उन्होंने कांग्रेस की न्याय यात्रा को लेकर कहा कि कांग्रेस की पदयात्रा का कोई असर चुनाव पर नहीं पड़ने वाला है। कांग्रेस को हरियाणा के हस्र को भूलना नहीं चाहिए।

Read More: Toll Tax Free in Toll Plaza: आज रात से टोल प्लाजा में नहीं देना होगा पैसा, कैबिनेट की बैठक में लिया गया बड़ा फैसला, ऐसे वाहन मालिकों को बड़ी राहत

वहीं, उन्होंने रायपुर दक्षिण सीट के लिए टिकट के दावेदारों को लेकर अरुण साव ने कहा कि बीजेपी में स्वाभाविक तौर पर कई दावेदार हैं, अब पार्टी को तय करना है किसे चुनावी मैदान में उतारेंगे। पार्टी जिसे टिकट देगी, सब मिलकर उसे जिताएंगे। बता दें कि सियासी गलियारों में संजय श्रीवास्तव और पूर्व सांसद सुनील सोनी को चुनावी मैदान में उतारे जाने की चर्चा जोरों पर है।

Read More: Surajpur Murder News: प्रधान आरक्षक की पत्नी और बेटी की हत्या से दहला सूरजपुर, आक्रोशित लोगों ने आरोपी के घर को किया आग के हवाले

 

 

देश दुनिया की बड़ी खबरों के लिए यहां करें क्लिक

Follow the IBC24 News channel on WhatsApp

खबरों के तुरंत अपडेट के लिए IBC24 के Facebook पेज को करें फॉलो