Raipur Collector News: फिर शुरू होगा कलेक्टरों का ‘जनचौपाल’.. समय सीमा की बैठक में निर्देश, रात 11 तक गिर जाएँ दुकानों के शटर

  •  
  • Publish Date - December 5, 2023 / 10:48 PM IST,
    Updated On - December 5, 2023 / 10:48 PM IST

रायपुर: छत्तीसगढ़ में सरकार बदलते ही प्रदेश की प्रशासनिक व्यवस्था में बड़ा बदलाव देखा जा रहा है। आदर्श आचार संहिता के शिथिल होने के बाद अब जिलों के कलेक्टर और SP पूरी तरह मुस्तैद नजर आ रहे है। बात करें राजधानी रायपुर की तो यहाँ के जिला कलेक्टर डॉ सर्वेश्वर भुरे ने समय सीमा की बैठक लेते हुए जिले के अफसरों को जरूरी निर्देश दिए। बताया गया है कि नए आदेशों के मुताबिक़ अब हमेशा की तरह प्रति सोमवार सुबह 10ः30 बजे दोपहर 1ः30 बजे तक कलेक्टर जनचौपाल शुरू की जाएगी। जिसमें आमजनों की समस्याओं को सुना जाएगा और यथासंभव निराकरण किया जाएगा।

Bal Mukund Acharya Video: विधायक बनते ही मांस विक्रेताओं को धमकाने वाले बाल मुकुंदाचार्य बैकफुट पर.. अब सोशल मीडिया पर मांग रहे है माफ़ी, देखें Video

जिला कलेक्टर ने सभी जिला अधिकारियों को जिले में सफलतापूर्वक निर्वाचन कार्य संपन्न होने पर बधाई एवं शुभकामनाएं दी। उन्होंने कहा कि सभी ने टीम भावना से कार्य किया और जो भी दायित्व सौंपा गया उसे समर्पण भाव से निर्वहन किया। कलेक्टर ने कहा कि आचार संहिता समाप्त हो गई है, सभी विभाग जनता से जुडे कार्याें को गति प्रदान करें और जनता की समस्याओं का जल्द से जल्द निराकरण करें।

Dr Raman Singh News: डॉ रमन सिंह की अफसरों को साफ़ चेतावनी.. सरकार गठन से पहले न करें ये काम, आप भी पढ़े Tweet…

इसके अतिरिक्त कलेक्टर डॉ. सर्वेश्वर भुरे ने आज शहर में कानून व्यवस्था की स्थिति पर अधिकारियों की महत्वपूर्ण बैठक ली। बैठक में कलेक्टर ने रायपुर शहर में यातायात को भी सुव्यवस्थित करने के निर्देश दिए। उन्होंने सड़कों के किनारे लगी गुमठियों और अस्थायी दुकानों, ठेलों को तत्काल हटाने के निर्देश दिए ताकि इनसे लोगों को आने-जाने में होने वाली परेशानी और भीड़ के कारण लगने वाले जाम से निजात मिल सके। उन्होंने कहा कि अब देर रात तक दुकानें नहीं खुलेंगी, रात 11 बजे बाजार बंद हो जाएंगे। कलेक्टर डॉ. सर्वेश्वर भुरे ने आज शहर में कानून व्यवस्था की स्थिति पर अधिकारियों की महत्वपूर्ण बैठक ली। बैठक में उन्होंने अवैध अतिक्रमण हटाने के दिए निर्देश।

Follow the IBC24 News channel on WhatsApp
IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें