रायपुर: कमलविहार इलाके में हुए अंधे कत्ल की गुत्थी सुलझाते हुए पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। (Raipur blind murder revealed) शराब भट्टी पर पहचान होने के बाद मृतक और आरोपी पहली बार शराब पीने के दौरान हुए विवाद में सिर पर पत्थर पटककर हत्या कर फरार हो गया था।
पुलिस ने पूरे मामले का खुलासा करते हुए बताया कि आरोपी और मृतक ने एक साथ दुकान से शराब खरीदी और साथ में पीने का मृतक ने ऑफर दिया। जिसके बाद आरोपी दीपक साहु और मृतक कमल विहार गेट के पास बने एक कॉम्पलेक्स के बरामदे में बैठकर शराब पीये इसी दौरान मृतक द्वारा आरोपी के साथ गाली-गलौज करने लगा, जो आरोपी दीपक को काफी बुरा लगा आरोपी ने मृतक को समझाने की भी कोशिश की लेकिन वो नही माना।
गाली-गलौच से आहत आरोपी दीपक ने पास में पडे भारी पत्थर उसके सर और चेहरे पर जोरदार प्रहार कर दिया जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई। हत्या की वारदात को अंजाम देने के बाद आरोपी दीपक मौके से फरार हो गया। (Raipur blind murder revealed) पुलिस ने मामला दर्ज तो कर लिया लेकिन पुलिस के लिए इस अंधे कत्ल की गुत्थी सुलझाना काफी कठिन था, चूंकि मृतक और आरोपी दोनों के अज्ञात होने की वजह से पुलिस की कई टीमें इसमें लगी और आसपास के सीसीटीवी खंगाले।
इस दौरान आऱोपी मृतक के साथ एक स्थान पर दिखा जिसके बाद पुलिस ने हुलिये के आधार पर पतासाजी की तो आरोपी की पहचान बलौदाबाजार निवासी दीपक साहु के रूप में हुई। पुलिस की एक टीम बलौदाबाजार जाकर आरोपी को गिरफ्तार कर रायपुर लाई और कड़ाई से पुछताछ करने पर आरोपी दीपक साहु ने हत्या करना स्वीकार किया। गौरतलब है कि इस पूरे मामले में पुलिस मृतक की पहचान नही कर पाई है। फिलहाल पुलिस ने आरोपी दीपक साहु को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है।