Raipur-Ambikapur Flight Inauguration: 999 रुपए में हवाई यात्रा कल से.. रायपुर-अम्बिकापुर-बिलासपुर हवाई सेवा को कल CM साय दिखाएंगे हरी झंडी..

बात करें इस फ्लाइट के शेड्यूल की तो रायपुर से अंबिकापुर और बिलासपुर के लिए सप्ताह में तीन दिन गुरुवार, शुक्रवार और शनिवार को फ्लाइट मिलेगी।

  •  
  • Publish Date - December 18, 2024 / 11:33 PM IST,
    Updated On - December 18, 2024 / 11:42 PM IST

Raipur-Bilaspur-Ambikapur flight fare only at 999 Rs: रायपुर। मुख्यमंत्री कल यानि गुरूवार 19 दिसंबर को माना एयरपोर्ट से रायपुर-बिलासपुर-अंबिकापुर की नई हवाई सेवा को हरी झंडी दिखाएंगे। इस तरह कल से छत्तीसगढ़ के तीन शहरों के बीच कल से 999 रुपए में हवाई सफर की शुरुआत हो जाएगी।

Read More: Top 10 most beautiful IAS and IPS: ये हैं भारत की सबसे खूबसूरत IAS-IPS महिला अफसर.. बॉलीवुड की ऐक्ट्रेस भी फीकी इनके सामने, आप भी देखें..

Raipur-Bilaspur-Ambikapur flight fare only at 999 Rs: बात करें इस फ्लाइट के शेड्यूल की तो रायपुर से अंबिकापुर और बिलासपुर के लिए सप्ताह में तीन दिन गुरुवार, शुक्रवार और शनिवार को फ्लाइट मिलेगी। फ्लाई बिग एयरलाइंस कंपनी ने फ्लाइट्स का टाइम टेबल जारी कर दिया है।

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए हमारे फेसबुक फेज को भी फॉलो करें

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें

Follow the IBC24 News channel on WhatsApp

 

रायपुर-अंबिकापुर हवाई सेवा कल से किस समय शुरू होगी?

मुख्यमंत्री 19 दिसंबर को इसे हरी झंडी दिखाएंगे, इसके बाद फ्लाइट्स का संचालन शुरू होगा।

इस हवाई सेवा का किराया कितना होगा?

किराया 999 रुपए से शुरू होगा।

रायपुर से अंबिकापुर और बिलासपुर के लिए फ्लाइट्स किन दिनों उपलब्ध होंगी?

सप्ताह में तीन दिन: गुरुवार, शुक्रवार, और शनिवार।

फ्लाइट्स का संचालन कौन सी एयरलाइंस कंपनी करेगी?

फ्लाई बिग एयरलाइंस कंपनी इन फ्लाइट्स का संचालन करेगी।

क्या रायपुर-अंबिकापुर हवाई सेवा कल से अन्य शहरों के लिए भी जुड़ी होगी?

फिलहाल यह सेवा रायपुर, बिलासपुर, और अंबिकापुर के बीच केंद्रित है।