रायपुर: Radhika Kheda sent notice to Deepak Baij बीजेपी नेत्री राधिका खेड़ा ने PCC अध्यक्ष दीपक बैज को नोटिस भेजा है। इसके अलावा उन्होंने महिला कांग्रेस प्रवक्ता वंदना राजपूत को भी नोटिस दिया है। राधिका खेड़ा ने कांग्रेस को अपरिपक्व बताया है। और पीसीसी अध्यक्ष बैज को पूर्व सीएम बघेल की कठपुतली करार दिया है।
दरअसल, कांग्रेस ने डॉक्यूमेंट्री फिल्म के निर्माण पर राधिका खेड़ा को बिल भुगतान का आरोप लगाया था। इस बात पर राधिका खेड़ा ने नोटिस में कांग्रेस के अनर्गल बयानों का प्रूफ मांगा है और कांग्रेस को 48 घंटों का अल्टिमेटम दिया है। राधिका खेड़ा ने कहा कि अगर कोई काम या मां के कंपनी का कोई काम का वर्क ऑर्डर और पेमेंट का ऑर्डर है तब उसे लेकर आएं।
Radhika Kheda sent notice to Deepak Baij राधिका खेड़ा ने कहा कि अगर वे सूबत पेश नहीं कर पाते हैं तो वे राजनीति से सन्यास ले लें। और अगर वे प्रूफ कर देते हैं तो मैं राजनीति से संन्यास ले लूंगी।
CG Crime News: पति ने अपनी ही पत्नी के साथ…
2 hours ago