Reported By: Saurabh Singh Parihar
,रायपुर: Pradeep Mishra statement on conversation, कथावाचक पंडित प्रदीप मिश्रा ने राजनांदगांव के हालेकशा गांव में धर्मांतरण को लेकर बयान दिया है। जिस पर भाजपा और कांग्रेस के बीच आरोप प्रत्यारोप का दौर शुरू हो गया है। प्रदीप मिश्रा के बयान पर प्रदेश में सियासत तेज हो चली है।
दरअसल, कथावाचक पंडित प्रदीप मिश्रा ने प्रवचन में स्पष्ट रूप से कहा हैं कि वे जिस गांव में प्रवचन करने पहुंचे हैं वहां लगातार धर्मांतरण हो रहा है। इसे रोकने के लिए शिव की महिमा को बताना जरूरी है। पंडित प्रदीप मिश्रा पिछले कई सालों से छत्तीसगढ़ के कई शहरों में प्रवचन के लिए आते रहे हैं। हर बार धर्मांतरण पर अपनी बात रखते हैं।
पिछले 5 साल कांग्रेस की सरकार में प्रदीप मिश्रा और पंडित धीरेंद्र शास्त्री धर्मांतरण को लेकर राज्य सरकार को कोसते रहे। लेकिन इस बार पंडित प्रदीप मिश्रा का प्रवचन भाजपा सरकार में हो रहा है और स्वाभाविक रूप से उनका धर्मांतरण पर चिंता व्यक्त करना कांग्रेस को एक नया मुद्दा दे दिया है।
Pradeep Mishra statement on conversation, पूर्व मंत्री शिव डहरिया का कहना है की प्रदीप मिश्रा भाजपा के एजेंट है। छत्तीसगढ़ में भाजपा सरकार में सबसे ज्यादा धर्मांतरण हुआ है। जिस पर वर्तमान सरकार कुछ कर भी नहीं पा रही है। तो वहीं भाजपा प्रवक्ता संजय श्रीवास्तव का कहना है पिछली कांग्रेस सरकार में धर्मांतरण प्रदेश के कई जिलों में हुआ है और कांग्रेस सरकार के संरक्षण में हुआ है। आज प्रदीप मिश्रा धर्मांतरण को लेकर बात कह रहे हैं तो कांग्रेस के नेता परेशान हो रहे हैं।
read more: दिल्ली उच्च न्यायालय ने ईएफआई को खेल मंत्रालय से मिली छूट को अवैध करार दिया
कुल मिलाकर धर्मांतरण को लेकर कांग्रेस भाजपा आमने सामने है। अच्छा होता कि इन सियासी बयानबाजी के बीच धर्मांतरण को बढ़ावा देने वालों पर सरकार कार्रवाई करती। और धर्मांतरण को लेकर ने कानून भी बनाए। हालांकि राज्य की भाजपा सरकार इस दिशा में बेहतर काम करने का दावा करती रही है।