Raipur Science College Chowpatty: रायपुर साइंस कॉलेज के पास से चौपाटी हटाने का विरोध, पूर्व विधायक ने निकाली मशाल रैली

Raipur Science College Chowpatty: पूर्व विधायक विकास उपाध्याय ने भाजपा के विधायक राजेश मूणत पर इसे प्रतिष्ठा का सवाल मानकर व्यवसाईयों को बेरोजगार करने का आरोप लगाया है। उन्होंने कहा कि यूथ हब के लिए सरकार के फंड से इस चौपाटी का निर्माण किया गया था।

  •  
  • Publish Date - December 10, 2024 / 07:53 PM IST,
    Updated On - December 10, 2024 / 08:17 PM IST

रायपुर: Raipur Science College Chowpatty राजधानी रायपुर के साइंस कॉलेज चौपाटी के व्यवसायियों ने कांग्रेस के पूर्व विधायक विकास उपाध्याय के नेतृत्व में मशाल रैली निकाली। चौपाटी के व्यवसायियों का कहना है कि भाजपा सरकार आने के बाद चौपाटी को बंद कर दिया गया है। उनका विस्थापन भी नहीं किया जा रहा है ।

रायपुर के साइंस कॉलेज चौपाटी के व्यवसायियों ने चौपाटी को बंद करने के विरोध में आज अनुपम गार्डन से लेकर यूनिवर्सिटी गेट तक मशाल रैली निकाली। रैली का नेतृत्व करने वाले पूर्व विधायक विकास उपाध्याय ने भाजपा के विधायक राजेश मूणत पर इसे प्रतिष्ठा का सवाल मानकर व्यवसाईयों को बेरोजगार करने का आरोप लगाया है। उन्होंने कहा कि यूथ हब के लिए सरकार के फंड से इस चौपाटी का निर्माण किया गया था। अब इसे तानाशाही रवैया अपना कर हटाया जा रहा है ।

read more:  Former CM SM Krishna passed away: पूर्व मुख्यमंत्री एस एम कृष्णा का निधन, प्रधानमंत्री मोदी समेत कई नेताओं ने जताया शोक 

भूपेश सरकार में यूथ हब के नाम पर किया गया चौपाटी का निर्माण

Raipur Science College Chowpatty इस पर भारतीय जनता पार्टी के पूर्व मंत्री और विधायक राजेश मूणत ने कहा कि भूपेश सरकार में यूथ हब के नाम पर स्मार्ट सिटी और नगर निगम के पैसे का दुरुपयोग करते हुए इस चौपाटी का निर्माण किया गया था। यहां पर यूथ के लिए कोई एक्टिविटीज नहीं हो रही थी । इसलिए इसे कोर्ट के आदेश से बंद किया गया है। अब कांग्रेस के पूर्व विधायक इसको लेकर राजनीति कर रहे हैं ।

read more:  Surya Gochar: जनवरी 2025 में इस राशि में होने जा रहा सूर्य का गोचर, इन 6 राशियों वाले हो जाएंगे मालामाल 

FAQ Section

1. रायपुर साइंस कॉलेज चौपाटी क्या है?

रायपुर साइंस कॉलेज चौपाटी एक प्रमुख व्यवसायिक स्थल है, जो रायपुर के साइंस कॉलेज के पास स्थित है। यहां पर विभिन्न छोटे व्यवसायी अपने सामान बेचते थे और यह क्षेत्र युवाओं के लिए एक आकर्षक स्थल माना जाता था।

2. रायपुर साइंस कॉलेज चौपाटी के हटने से व्यवसायियों को क्या समस्या हो रही है?

व्यवसायियों का कहना है कि चौपाटी के हटने से उनकी आजीविका पर असर पड़ा है। वे विस्थापित भी नहीं किए गए हैं, जिसके कारण उन्हें रोज़गार की चिंता सता रही है।

3. रायपुर साइंस कॉलेज चौपाटी को बंद क्यों किया गया है?

भारतीय जनता पार्टी (भा.ज.पा.) के नेताओं का कहना है कि चौपाटी का निर्माण स्मार्ट सिटी और नगर निगम के पैसे से किया गया था, लेकिन इसमें कोई युवाओं के लिए सक्रियता नहीं हो रही थी। कोर्ट के आदेश के बाद इसे बंद कर दिया गया।

4. रायपुर साइंस कॉलेज चौपाटी के विरोध में कौन-कौन लोग शामिल हैं?

पूर्व विधायक विकास उपाध्याय के नेतृत्व में चौपाटी के व्यवसायियों ने विरोध किया। वे भाजपा सरकार पर तानाशाही रवैया अपनाने का आरोप लगा रहे हैं और इसे बेरोज़गार करने की साजिश मान रहे हैं।

5. रायपुर साइंस कॉलेज चौपाटी का भविष्य क्या होगा?

फिलहाल, चौपाटी को बंद करने का फैसला कोर्ट के आदेश पर लिया गया है। व्यवसायियों का विरोध जारी है, लेकिन इसके भविष्य को लेकर कोई स्पष्ट जानकारी नहीं है।

छत्तीसगढ़ सरकार का एक साल पूरा होने पर आपकी राय 

मध्यप्रदेश सरकार का एक साल पूरा होने पर आपकी राय

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए हमारे फेसबुक फेज को भी फॉलो करें

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें

Follow the IBC24 News channel on WhatsApp