Chhattisgarh Election Result: रायपुर। विधानसभा चुनाव की मतगणना की तारीख जैसे-जैसे पास आ रही है। वैसे-वैसे नेताओं और उनके समर्थकों की धड़कनें भी तेज होती जा रही हैं। प्रत्याशी अपने मेहनत के नतीजों का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं। बता दें कि छत्तीसगढ़ में विधानसभा चुनाव के मतदान की प्रक्रिया पूरी हो चुकी है। ईवीएम को भी कंट्रोल रूम में रखा जा चुका है। अब केवल परीक्षा के परिणाम का इंतजार हो रहा है, जो 3 दिसंबर को आएगा। इस दिन प्रदेश में नई सरकार चेहरा स्पष्ट हो जाएगा।
Chhattisgarh Election Result: मिली जानकारी के मुताबिक 3 दिसंबर को सुबह 8:00 बजे से मतगणना शुरू होगी। सबसे पहले डाक मतपत्रों की गिनती होगी। कंट्रोल यूनिट से गणना की शुरुआत होगी। बता दें कि प्रदेश के 90 विधानसभा क्षेत्रों में मतगणना की तैयारियां पूरी हो चुकी हैं। प्रत्येक विधानसभा क्षेत्र के लिए 14 टेबल होंगे। 14 टेबलों में एक साथ मतगणना होगी। कवर्धा में सबसे ज्यादा और मनेन्द्रगढ़ विधानसभा क्षेत्र में सबसे कम मतगणना के चक्र होंगे।