Pramod Dubey Will Contest Raipur Dakshin by Election

Pramod Dubey Raipur Dakshin Candidate: कांग्रेस ने रायुपर दक्षिण सीट से प्रमोद दुबे के नाम पर लगाई मुहर? खरीदा नामांकन फार्म, कल दीपक बैज से की थी मुलाकात

Pramod Dubey Will Contest Raipur Dakshin by Election ! कांग्रेस ने रायुपर दक्षिण सीट से प्रमोद दुबे के नाम पर लगाई मुहर? खरीदा नामांकन फार्म, कल दीपक बैज से की थी मुलाकात

Edited By :   Modified Date:  October 19, 2024 / 10:13 AM IST, Published Date : October 19, 2024/10:13 am IST

रायपुर: Pramod Dubey Will Contest Raipur Dakshin by Election रायपुर दक्षिण विधानसभा उपचुनाव के लिए धीरे—धीरे सियासी पारा गरमाते हुए नजर आ रहा है। जहां एक ओर सत्ताधारी पार्टी भाजपा अपने उम्मीदवार के चुनाव के करने में जुटी हुई तो दूसरी ओर कांग्रेस पार्टी खींचतान की स्थिति पैदा हो रही है। कई कांग्रेस नेताओं ने रायपुर दक्षिण सीट से बाहरी प्रत्याशी को मौका देने की मांग की है तो दूसरी ओर रायपुर के स्थानीय नेता भी टिकट के लिए पूरजोर ताकत लगा रहे हैं। इसी बीच खबर आ रही है कि पूर्व महापौर प्रमोद दुबे ने नामांकन फार्म खरीदा है। बता दें प्रमोद दुबे रायपुर दक्षिण सीट से प्रबल दावेदार हैं और कल उन्होंने पीसीसी चीफ दीपक बैज से भी मुलाकात की थी।

Read More: Petrol Pump Closed Latest News: बंद रहेंगे सभी पेट्रोल पंप, नहीं मिलेगा एक बूंद भी ईंधन, खुद मालिकों ने इस वजह से लगाया ताला

Pramod Dubey Will Contest Raipur Dakshin by Election गौरतलब है कि रायपुर दक्षिण विधानसभा उपचुनाव से पहले एक बार फिर कांग्रेस पार्टी में खींचतान की स्थिति देखने को मिल रही है। बताया जा रहा है कि कांग्रेस पार्टी रायपुर दक्षिण से पैराशूट प्रत्याशी को चुनावी मैदान में उतारने वाली है, इसी बात को लेकर पूर्व महापौर प्रमोद दुबे PCC चीफ दीपक बैज के बंगले पहुंचे थे और टिकट देने की मांग की। प्रमोद दुबे के समर्थकों ने कहा कि पैराशूट लैंडिंग से मनोबल टूटता है, इसलिए स्थानीय और जनाधार वाले नेता को टिकट दिया जाना चाहिए।

Read More: Petrol Diesel Price Today: दिवाली से पहले पेट्रोल 99 रुपए और डीजल हुआ 85 रुपए लीटर, महंगाई से मिली राहत तो लोग बोले- मोदी है तो मुमकिन है

बता दें कि बृजमोहन अग्रवाल के सांसद बनने के बाद से रायपुर दक्षिण सीट खाली हो गया है। बृजमोहन यहां से पिछले करीब 35 साल से विधायक चुने रहे हैं। वहीं, अब देखने वाली बात ये होगी कि भाजपा यहां से बृजमोहन की जगह किसे चुनावी मैदान में उतारेगी।

Read More: Govt Employees Retirement Age: तीन साल बढ़ाई गई सरकारी कर्मचारियों की रिटायरमेंट की उम्र, अब इतने साल तक कर सकेंगे नौकरी

 

 

 

देश दुनिया की बड़ी खबरों के लिए यहां करें क्लिक

Follow the IBC24 News channel on WhatsApp

खबरों के तुरंत अपडेट के लिए IBC24 के Facebook पेज को करें फॉलो