Reported By: Saurabh Singh Parihar
,रायपुर: Pramod Dubey from Raipur Dakshin रायपुर दक्षिण सीट के लिए उपचुनाव के लिए निर्वाचन आयोग ने तारीखों का ऐलान कर दिया है, जिसके बाद से राजनीतिक दलों की सक्रियता बढ़ गई है। निर्वाचन आयोग के निर्देशों के अनुसार आज से रायपुर दक्षिण सीट से चुनाव लड़ने वाले प्रत्याशी अपना नामांकन दाखिल करेंगे। वहीं दूसरी ओर उम्मीदवारों के नाम के लिए राजनीतिक दलों ने बैठक का दौर शुरू कर दिया है। इसी बीच खबर आ रही है कि रायपुर दक्षिण सीट पर पैराशूट प्रत्याशी को चुनावी मैदान में उतारे जाने की खबर सुनते ही पार्टी में हंगामा हो गया है।
Pramod Dubey from Raipur Dakshin मिली जानकारी के अनुसार रायपुर दक्षिण विधानसभा उपचुनाव से पहले एक बार फिर कांग्रेस पार्टी में खींचतान की स्थिति देखने को मिल रही है। बताया जा रहा है कि कांग्रेस पार्टी रायपुर दक्षिण से पैराशूट प्रत्याशी को चुनावी मैदान में उतारने वाली है, इसी बात को लेकर पूर्व महापौर प्रमोद दुबे PCC चीफ दीपक बैज के बंगले पहुंचे हैं और टिकट देने की मांग कर रहे हैं। प्रमोद दुबे के समर्थकों ने कहा है कि पैराशूट लैंडिंग से मनोबल टूटता है, इसलिए स्थानीय और जनाधार वाले नेता को टिकट दिया जाना चाहिए।
वहीं, दूसरी ओर भाजपा ने भी आज दिल्ली में केंद्रीय चुनाव समिति की बैठक बुलाई है। बताया जा रहा है कि बैठक में देशभर में होने वाले उपुचनाव की सीटों के लिए उम्मीदवारों के नाम पर मुहर लगेगी। माना जा रहा है कि आज होने वाली बैठक में रायपुर दक्षिण सीट के लिए उम्मीदवार के नाम का चयन कर लिया जाएगा।