रायपुर । छत्तीसगढ़ में विधानसभा चुनाव नजदीक हैं। ऐसे में सियासी संग्राम की तपिश बढ़ रही है.. BJYM ने मुद्दों को लेकर सरकार के खिलाफ मोर्चा खोल रखा है। रायपुर में भी सोमवार को ऐसी ही तस्वीर देखने को मिली। लेकिन आज इस प्रदर्शन को लेकर सियासी उबाल तब बढ़ गया। जब पुलिस ने एक वीडियो सोशल मीडिया पर जारी किया। जिसमें कार्यकर्ताओं की अभद्रता नजर आई। ये मुद्दा गरमाते ही सियासी वार-पलटवार भी शुरू हो गया है। लेकिन सवाल पुलिस की स्थिति को लेकर खड़ा हुआ कि। इस सियासी संग्राम में क्या वो किसी तरह के दबाव में है। बवाल की ये तस्वीरें सिर्फ एक दिन पुरानी हैं लेकिन सवाल बिलकुल नए हैं। जो उठ रहे हैं पुलिस की ओर से सोशल मीडिया में जारी इन वीडियो के बाद।
आदिपुरुष पर अब आया गिरिराज सिंह का बयान, कहा ‘बैन लगे’, इस मामले में प्रदेश सरकार को भी घेरा..
प्रतियोगी परीक्षा में घोटाले के आरोपों को लेकर BJYM ने सोमवार को रायपुर में मेगा प्रदर्शन किया। CM हाउस घेराव की कोशिश के दौरान। जैसा कि वीडियो में दिख रहा है। आंदोलनकारियों ने पुलिसकर्मियों के साथ गाली गलौज की। हाथापाई जैसी नौबत भी आई। वीडियो में कुछ युवक बैरिकेड पर चढ़े थाना प्रभारी को गिराने की बात भी कहते दिखे। प्रदर्शन के दौरान डीडी नगर थाना प्रभारी को पैर में गंभीर चोट भी आई। जिन्हें पुलिसकर्मी अस्पताल ले जाते हुए दिखाई दे रहे हैं। आंदोलनकारी एग्रेसिव मोड में दिखे.. ऐसे में अक्सर डंडे बरसाने वाला खाकी दल नरम ही नजर आया। हालांकि पुलिस ने केस दर्ज करने की बात कही है।
आदिपुरुष पर अब आया गिरिराज सिंह का बयान, कहा ‘बैन लगे’, इस मामले में प्रदेश सरकार को भी घेरा..
छत्तीसगढ़ के सत्ता संग्राम की राह किसको विजयपथ पर ले जाएगी। ये कहना अभी मुश्किल है लेकिन तमाम आंदोलन और हंगामेदार प्रदर्शनों में पुलिस खुद को फंसी हुई क्यों महसूस कर रही है।अपने बचाव के लिए वो सख्त रवैया अपनाने से क्यों पीछे हट रही है.. ये वीडियो जारी होने के बाद ये सवाल तो लाजमी है। कि सत्ता के लिए ये जो संग्राम है । क्या ये खाकी के लिए अग्निपथ है।