Home » Chhattisgarh » Policeman Beating Girl on Road in Raipur Video Goes Viral
Policeman Beating Girl on Road: पुलिसकर्मी ने युवती के साथ बीच सड़क पर की मारपीट, गाड़ी को मारी टक्कर तो बौखला गया था जवान, थाने में नहीं हुई पीड़िता की सुनवाई
Policeman Beating Girl on Road: पुलिसकर्मी ने युवती के साथ बीच सड़क पर की मारपीट, गाड़ी को मारी टक्कर तो बौखला गया था जवान, थाने में नहीं हुई पीड़िता की सुनवाई
Publish Date - January 23, 2025 / 09:11 AM IST,
Updated On - January 23, 2025 / 09:29 AM IST
रायपुर: Policeman Beating Girl on Road छत्तीसगढ़ में तेजी से बढ़ रहे सड़क हादसों को लेकर 15 जनवरी से 14 फरवरी सड़क सुरक्षा सप्ताह चलाया जा रहा है। इस दौरान ट्रैफिक की जिम्मेदारी संभाल रहे पुलिसकर्मियों ने नियमों को तोड़ने वालों को समझाइश भी दी है। लेकिन सोशल मीडिया पर पुलिसकर्मी का एक ऐसा वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें पुलिसकर्मी एक युवती के साथ गुंडागर्दी करते हुए दिखाई दे रहे हैं।
Policeman Beating Girl on Road दरअसल हम बात कर रहे हैं राजधानी रायपुर की है जहां रोड क्रॉस कर रहे पुलिसकर्मी की गाड़ी को तेज रफ्तार से आ रही युवती की टक्कर मार दी। गाड़ी को टक्कर लगते ही पुलिसकर्मी ने अपना आपा खो दिया और बीच सड़क पर ही मारपीट करने लगे। पुलिस जवान का युवती से मारपीट का वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है। वायरल वीडियो में पुलिस जवान को युवती पर लात घूंसे बरसाते हुए साफ देखा जा सकता है।
वहीं, जब युवती मामले की शिकायत करने खम्हाडीह थाने पहुंची तो वहां मौजूद पुलिसकर्मियों ने शिकायत तो दर्ज नहीं कि बल्कि उसे बिना सुनवाई के ही वापस भेज दिया। अब गौर करने वाली बात ये है कि क्या पुलिसकर्मियों के लिए कोई नियम कानून नहीं है? क्या पुलिसकर्मियों को गुंडागर्दी का खुला लाइसेंस दे दिया गया है?
सड़क सुरक्षा सप्ताह का उद्देश्य ट्रैफिक नियमों के प्रति लोगों को जागरूक करना और सड़क हादसों में कमी लाना है।
रायपुर में वायरल वीडियो में क्या हुआ था?
वायरल वीडियो में एक पुलिसकर्मी युवती की गाड़ी से टक्कर के बाद अपना आपा खोते हुए बीच सड़क पर उसके साथ मारपीट करते हुए देखा गया।
क्या पुलिसकर्मी के खिलाफ कोई कार्रवाई हुई?
फिलहाल पुलिसकर्मी के खिलाफ किसी कार्रवाई की खबर नहीं है, लेकिन वीडियो वायरल होने के बाद मामले की जांच शुरू हो सकती है।
युवती की शिकायत थाने में क्यों नहीं सुनी गई?
युवती का आरोप है कि खम्हाडीह थाने में उसकी शिकायत को गंभीरता से नहीं लिया गया और उसे बिना सुनवाई वापस भेज दिया गया।
इस घटना के बाद आम जनता क्या कर सकती है?
अगर पुलिसकर्मी की ऐसी हरकत हो, तो घटना का वीडियो सबूत के तौर पर पेश किया जा सकता है। राज्य पुलिस विभाग या मानवाधिकार आयोग में शिकायत दर्ज कराई जा सकती है।