बिफरे CM भूपेश बघेल, राहुल गाँधी के घर पुलिस भेजे जानें पर कहा ‘दो अकेले’ पूरी सिद्धत से दिन-रात लगे हैं

  •  
  • Publish Date - March 19, 2023 / 01:53 PM IST,
    Updated On - March 19, 2023 / 01:55 PM IST

Police at Rahul Gandhi house: (Raipur )कांग्रेस सांसद राहुल गाँधी के घर पुलिस पहुँचने की खबर से कांग्रेस भड़की हुई हैं। पहले राजस्थान के सीएम अशोक गहलोत ने इस कदम को गलत बताया था तो वही छग के सीएम भूपेश बघेल ने भी मोर्चा सम्हाल लिया हैं।

कोरबा : मधुमक्खियों ने किया हमला, 6 से ज्यादा पहुंचे अस्पताल, बालकोनगर इलाके की घटना

Police at Rahul Gandhi house: उन्होंने अपने ट्वीट पर भाजपा पर निशाना साधते हुए लिखा हैं की “उस ‘एक अकेले’ को बचाने के लिए वो ‘दो अकेले’ पूरी सिद्धत से दिन-रात लगे हैं।
संसद में माइक बंद, सांसदों के मार्च पर रोक और जब सारी कोशिशें विफल हुईं और देश का सवाल अडिग रहा तो अब श्री राहुल गाँधी जी के घर पर दिल्ली पुलिस भेज दी। आप ‘दोस्ती’ के सवालों से ध्यान नहीं भटका सकते।

भीषण सड़क हादसा, मिनी वैन और ट्रक में जोरदार टक्कर, बच्चें समेत 6 की दर्दनाक मौत

देश दुनिया की बड़ी खबरों के लिए यहां करें क्लिक