PM Modi visit to Chhattisgarh

चुनाव से पहले छत्तीसगढ़ में गरजेंगे PM मोदी, 7 जुलाई को आम जनता को देंगे बड़ी सौगात

PM Modi visit to Chhattisgarh before elections छत्तीसगढ़ में बीजेपी की चुनावी अभियान तेज हो गई है। 7 जुलाई को छत्तीसगढ़ आ रहे है।

Edited By :  
Modified Date: July 2, 2023 / 09:26 AM IST
,
Published Date: July 2, 2023 9:24 am IST

PM Modi visit to Chhattisgarh before elections: रायपुर। छत्तीसगढ़ में बीजेपी की चुनावी अभियान तेज हो गई है। बीजेपी के बड़े नेताओं ने छत्तीसगढ़ में डेरा जमाना शुरू कर दिया है। सबसे बड़े संभाग बस्तर में बड़े नेताओं से मुलाकात कर चुनाव जितने के लिए रणनीति तैयार की जा रही है। इसी कड़ी में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भी इसी महीने 7 जुलाई को छत्तीसगढ़ आ रहे है।

Read more: मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने दलाई लामा को दिया छत्तीसगढ़ आने का न्यौता, वर्ल्ड बुद्धिस्ट मीटिंग में शामिल होने का किया आग्रह 

रायपुर के साइंस कॉलेज ग्राउंड में पीएम मोदी की बड़ी सभा होगी। इसके लिए छत्तीसगढ़ बीजेपी की तरफ से तैयारी तेज हो गई है। इस प्रोग्राम में पूरे प्रदेश से डेढ़ लाख लोगों की भीड़ जुटाने का बीजेपी ने लक्ष्य रखा है। वहीं प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आम जनता को बड़ी सौगात देंगे।

Read more: तेज रफ्तार ट्रेलर ने कार को मारी जबरदस्त टक्कर, तीन लोगों की दर्दनाक मौत

भाजपा के प्रदेश कार्यालय में नेताओं ने की प्रधानमंत्री के स्वागत की तैयारी

PM Modi visit to Chhattisgarh before elections: साइंस कालेज में सुबह 10 बजे से सभा का कार्यक्रम शुरू हो जाएगा। इसे लेकर प्रदेश भाजपा कार्यालय में प्रदेश प्रभारी ओम माथुर, क्षेत्रीय संगठन मंत्री अजय जामवाल ने बैठक लेकर रणनीति तय की है। बैठक में मोदी के रायपुर दौरे को लेकर चर्चा हुई। पार्टी सूत्रों की माने तो सभा में एक बड़ी भीड़ लाने की जिम्मेदारी स्थानीय नेताओं को मिली है।

 

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें

 

Follow Us

Follow us on your favorite platform:

 
Flowers