PM Modi In Raipur: Mobile connectivity increased in Chhattisgarh

PM Modi In Raipur: पीएम नरेंद्र मोदी ने लोगों के जीवन को बनाया और भी आसान, छत्‍तीसगढ़ में बढ़ाई मोबाइल कनेक्टिविटी

PM Modi In Raipur: Mobile connectivity increased in Chhattisgarh भाजपा नेताओं ने एयरपोर्ट पर पीएम मोदी का भव्य स्वागत किया।

Edited By :  
Modified Date: July 7, 2023 / 12:55 PM IST
,
Published Date: July 7, 2023 12:55 pm IST

PM Modi In Raipur: रायपुर। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी रायपुर पहुंच चुके हैं। भाजपा नेताओं ने एयरपोर्ट पर पीएम मोदी का भव्य स्वागत किया। पीएम मोदी एयरपोर्ट से हेलीकॉटर के जरिए साइंस कॉलेज मैदान पहुंचे। यहां सीएम भूपेश बघेल ने हेलीपेड में पीएम मोदी का स्वागत किया। इसके बाद पीएम मोदी मंच पर पहुंचे। पीएम मोदी के मंच पर पहुंचते ही पूरा सभा स्थल मोदी-मोदी के नारों से गूंज उठा। पीएम ने जनसभा को संबोधित करते हुए छत्तीसगढ़वासी को नई सौगात दी है।

Read more: PM Modi In Raipur: करप्शन कांग्रेस की सबसे बड़ी विचारधारा है, रायपुर में गरजे पीएम मोदी 

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की सभा की बड़ी बातें

इस दौरान पीएम मोदी राजधानी रायपुर में स्थित साइंस कॉलेज मैदान में आम सभा को संबोधित किया। सभा को संबोधित करने से पहले पीएम मोदी ने कई परियोजनाओं का शिलान्यास किया। आज भारत में आधुनिक अधोसंरचना निर्माण हुआ। छग में 3500 किमी की NH परियोजना शुरू की। रेल, रोड, टेलीकाम पर छग में भारत सरकार ने काम किया है। 9 साल पहले छग के 20% गांवों में मोबाइल कनेक्टिविटी नहीं थी। आज अब यह घटकर 6% हो गई और इस पर काम हो रहा है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने परियोजनाओं का शिलान्यास व उद्घाटन करने के बाद विजय संकल्प रैली को संबोधित किया। बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष अरुण साव ने उनका स्वागत किया।

छत्‍तीसगढ़ में मोबाइल कनेक्टिविटी बढ़ी

पीएम मोदी ने संबोधन में कहा कि 9 वर्ष पहले छत्तीसगढ़ के 20% से अधिक गांवों में किसी तरह की मोबाइल कनेक्टिविटी नहीं थी, आज ये घटकर लगभग 6% रह गई है। इनमें से अधिकतर जनजातीय और नक्सल हिंसा से प्रभावित गांव हैं। गांवों को भी अच्छी 4G कनेक्टिविटी मिली। इसके लिए भारत सरकार 700 से अधिक मोबाइल टॉवर लगवा रही है। इनमें से करीब 300 टॉवर का काम करना शुरू कर चुके हैं। वहीं आज छत्तीसगढ़ 2-2 इकोनॉमिक कॉरिडोर से जुड़ रहा है। रायपुर-धनबाद इकोनॉमिक कॉरिडोर और रायपुर-विशाखापट्टनम इकोनॉमिक कॉरिडोर इस क्षेत्र का भाग्य बदलने वाले हैं।

पीएम मोदी ने इंफ्रास्ट्रक्चर पर दिया जोर

PM Modi In Raipur: पीएम मोदी ने अपने संबोधन में आगे इंफ्रास्ट्रक्चर पर जोर देते हुए कहा कि भारत में हम सभी का दशकों पुराना अनुभव यही है कि जहां इंफ्रास्ट्रक्चर कमजोर रहा, वहां विकास भी उतनी ही देरी से पहुंचा। इसलिए आज भारत उन क्षेत्रों में अधिक इंफ्रास्ट्रक्चर विकसित कर रहा है, जो विकास की दौड़ में पीछे रह गए हैं। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि इंफ्रास्ट्रक्चर यानी लोगों के जीवन में आसानी, इंफ्रास्ट्रक्चर यानी व्यापार कारोबार में आसानी, इंफ्रास्ट्रक्चर यानी रोजगार के लाखों नए अवसरों का निर्माण, और इंफ्रास्ट्रक्चर यानी तेज विकास।

Read more: PM Modi In Raipur Live Update: छत्तीसगढ़ के विकास में पंजा बना दीवार, पीएम मोदी ने मंच से किया संबोधित 

रायपुर-विशाखापट्टनम एक्सप्रेस से प्रदेश में तरक्की के नए द्वार खुलेंगे। यह एक्सप्रेस वे छत्तीसगढ़ से ओडिशा और आंध्रप्रदेश में जाएगी। शासकीय कार्यक्रम के बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जनसभा को संबोधित करेंगे। इसके लिए साइंस कॉलेज मैदान में बड़ी संख्या में बीजेपी के नेता और कार्यकर्ता पहुंचे हैं। बीजेपी ने इस कार्यक्रम का नाम विजय संकल्प महारैली दिया है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आयुष्मान कार्ड धारियों को कार्ड भी दिया है।

 

 

 

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें

 
Flowers