PM Modi Chhattisgarh Visit

PM Modi Chhattisgarh Visit: 7 जुलाई को पीएम मोदी आ सकते है छग, भिलाई में होगा नए आईआईटी का शुभारम्भ

Edited By :  
Modified Date: June 29, 2023 / 05:50 PM IST
,
Published Date: June 29, 2023 5:50 pm IST

रायपुर : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अगले महीने के सात तारीख को छत्तीसगढ़ प्रवास पर पहुँच सकते है। पीएम के इस दौरे को पीएमओ से अंतिम हरी झंडी मिलनी बाकी है, बावजूद यह कार्यक्रम तय माना जा रहा है। (PM Modi Chhattisgarh Visit) पीएम मोदी इस दौरान प्रदेश में कई अलग-अलग कार्यक्रमों में शिरकत भी करेंगे।

PM Modi in bhilai IIT

रायपुर: महादेव सट्टा एप्प पर पुलिस की बड़ी कार्रवाई, 14 लिए गये हिरासत में, अकाउंट मुहैय्या कराने का आरोप

भारी बारिश, गरज-चमक के साथ गिरेंगे ओले, मौसम विभाग ने जारी किया ऑरेंज अलर्ट, इन शहरों में दिखाई देगा असर

जानकारी के मुताबिक प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी राजधानी रायपुर में अलग-अलग वर्गों के प्रतिनिधियों से संवाद करेंगे। बताया जा रहा है कि इस दौरान पीएम भिलाई का दौरा भी करेंगे जहां वे नए आईआईटी के लोकार्पण कार्यक्रम में भी शामिल होंगे। पीएम के आगमन को लेकर प्रदेश भाजपा के नेताओ में जबरदस्त उत्साह है, लिहाजा (PM Modi Chhattisgarh Visit) उन्होंने प्रधानमंत्री के आगमन की तैयारियां भी शुरू कर दी है। बीजेपी सूत्रों की माने तो यह पूरा दौरा केंद्र सरकार के नौ साल पूरे होने पर आधारित होगा। पीएम अपने सरकार की नौ वर्षोंकी उपलब्धियों को भी सामने रखेंगे।

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें