PM Awas Yojana: पीएम आवास योजना के तहत जिले में 28 हजार से अधिक मकानों को मिली स्वीकृति, गांव-गांव में मनाया जाएगा आवास उत्सव |

PM Awas Yojana: पीएम आवास योजना के तहत जिले में 28 हजार से अधिक मकानों को मिली स्वीकृति, गांव-गांव में मनाया जाएगा आवास उत्सव

PM Awas Yojana: पीएम आवास योजना के तहत जिले में 28 हजार से अधिक मकानों को मिली स्वीकृति, गांव-गांव में मनाया जाएगा आवास उत्सव

Edited By :  
Modified Date: September 26, 2024 / 07:53 PM IST
,
Published Date: September 26, 2024 7:53 pm IST

रायपुर। PM Awas Yojana:  बलौदाबाजार-भाटापारा जिले में प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत 28 हजार 754 मकान हुए स्वीकृत किए गए है जिसमें से आज 15 हजार 436 हितग्राहियों को प्रथम किश्त जारी कर दिया गया है। जिससे वर्षो से पक्के घर की आस में रहने वाले हितग्राहियों के चेहरे खिल उठे है। इस खुशी को उत्सव को बदलने के लिए कलेक्टर दीपक सोनी ने गांव गांव में आवास उत्सव आयोजन कराने के निर्देश संबधित अधिकारियों दिए है। जिसके तहत हितग्राहियों को योजना के संबध में विस्तृत जानकारी,सूची का वाचन,घर की डिजाइन,किश्तों का विवरण सहित सक्षम हितग्राही अतिरिक्त पैसा मिलाकर और बड़े घर बनाने हेतु प्रेरित किए जाएंगे।

Read More: डोंगरगढ़ की मां बम्लेश्वरी मंदिर के प्रसाद को लेकर बड़ी खबर! पोल्ट्री फार्म में बनाया जा रहा माता का प्रसाद, खाद्य विभाग ने दी दबिश

90 दिन की समय सीमा में पूर्ण होंगे कार्य

उक्त सभी बाते कलेक्टर दीपक सोनी ने जिला पंचायत सभागार में आयोजित प्रधानमंत्री आवास योजना के समीक्षा बैठक में कही है। उन्होंने संबधित अधिकारियों एवं मैदानी कर्मचारियों को दो टूक कहा कि, निर्माण कार्य में गुणवत्ता से किसी भी प्रकार की समझौता नहीं होनी चाहिए। सभी मकान निर्धारित 90 दिवस की समय सीमा में ही पूर्ण कराएं।पहले साल भर में लगभग 7 हजार मकान बनाने होते थे जिसको हम बड़ी मुश्किल से पूर्ण कर पाते है। पर अब लक्ष्य से 4 गुणा अधिक 28 हजार हो गया है मतलब हम लोगों को अब 4 गुणा अधिक मेहनत की जरूरत है। तब जाकर आवास का लाभ हितग्राहियों को मिल पाएगा। इस दाैरान सोनी ने अच्छे कार्य करने वाले कर्मचारियों को प्रतिमाह पुरुस्कृत करने की बात कही है।

Read More: Sky Lightning In Raigarh: जिले में बरसी आसमानी आफत, आकाशीय बिजली की चपेट में आने से पति-पत्नी समेत बेटे की मौत, मचा हड़कंप 

PM Awas Yojana:  गौरतलब है कि जिले में जिले में प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत 28 हजार 754 मकान हुए स्वीकृत किए गए है। जिसमे जनपद पंचायत बलौदाबाजार 6731, भाटापारा 3756, कसडोल 7658, पलारी 6497 एवं सिमगा 4112 शामिल है। इसी तरह से इसमें से आज दिनांक तक 15 हजार 436 हितग्राहियों को प्रथम किश्त जारी कर दिए गए है। जिसमें से जनपद पंचायत बलौदाबाजार 3534, भाटापारा 2568, कसडोल 3734, पलारी 2979 एवं सिमगा 2621 शामिल है।

 

देश दुनिया की बड़ी खबरों के लिए यहां करें क्लिक

Follow the IBC24 News channel on WhatsApp

खबरों के तुरंत अपडेट के लिए IBC24 के Facebook पेज को करें फॉलो

 
Flowers