CM Vishnu Deo Sai Interview: रायपुर। प्रदेश में भाजपा की प्रचंड जीत के बाद कुनकुनरी विधानसभा से आने वाले आदिवासी समाज के विष्णदेव साय को छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री के रुप में मनोनीत किया गया है। 13 दिसंबर को आयोजित शपथ ग्रहण समारोह के दौरान राज्यपाल विश्वभूषण हरिचंदन ऩे मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय को सीएम पद की शपथ दिलाई। इस दौरान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह सहित भाजपा के कई दिग्गज नेता मंत्री शामिल हुए। इस शपथ ग्रहण समारोह के बाद सीएम साय ने सचिवालय पहुंचकर कार्यभार संभाला।
वहीं आज मुख्यंत्री बनने के बाद विष्णुदेव साय का आईबीसी 24 ने खास इंटरव्यू लिया है। जिसमें सीएम साय से विकास के मुद्दों से लेकर कांग्रेस सरकार की योजनाओं व धर्मातंरण के मुद्दों सहित मोदी की गारंटी और महतारी वंदन जैसे कई मुद्दों पर बातचीत की गई। इस दौरान सीएम साय ने सभी सवालों का जवाब दिया।
कांग्रेस ने धर्मांतरण को बढ़ावा दिया
आदिवासी वर्ग को आपसे बहुत आस है, वाले सवाल पूछे जाने पर सीएम विष्णुदेव साय ने कहा, कि आदिवासी समाज को भारतीय जनता पार्टी से बहुत आशा है। अगर हम कहीं बीजेपी और कांग्रेस के बीच विश्लेषण करेंगे तो कांग्रेस ने सिर्फ वोट बैंक के रुप में आदिवासी समाज का इस्तेमाल किया है। धर्मातरण के मुद्दों को लेकर सब उनसे सवाल किया गया कि 5 साल तक धर्मांतरण के मुद्दों को लेकर बीजेपी पार्टी काफी मुखर रही इसके जवाब में सीएम साय ने कहा कि पिछली सरकार में बैठे लोगों ने धर्मांतरण को बढ़ावा दिया है।
Read More: 7 prisoners HIV positive: जेल में HIV पॉजिटिव मिले 7 बंदी, स्वास्थ्य विभाग में मचा हड़कंप
CM Vishnu De0 Sai Interview: कांग्रेस पर आरोप लगाते हुए सीएम साय ने कहा कि सरकार में बैठे लोगों ने वोट बैंक बढ़ाने के लिए धर्मांतरण को बढ़ावा दिया है। यह उनका वोट बैंक को बढाने का तरीका था। इसके साथ ही उन्होंने कहा कि शिक्षा गरीबी को मुद्दा बनाकर धर्मांतरण करते हैं, लेकिन अब आदिवासी लोग कांग्रेस की इस चाल से वाकिफ हो चुके हैं और उनकी भोलेपन में नहीं आने वाले हैं। इसके साथ ही सीएम साय ने कहा कि सरगुजा संंभाग से कांग्रेस का पूरी तरह से सफाया हो गया है। बस्तर आदिवासी बाहुल्य है जहां बीजेपी को 12 में से 8 सीट मिली है। जो इस बात का प्रमाण है कि प्रदेश के आदिवासी लोगों को भारतीय जनता पार्टी पर पूरा विश्वास है।
CG News : रोकी गई 6 छात्रावास अधीक्षकों की वेतन…
7 hours ago