CG : दाऊजी के राज में ट्रांसजेंडर्स को मिलेगा पेंशन, हर महीने सीधे बैंक खाते में आएंगे इतने रुपए

  •  
  • Publish Date - March 17, 2023 / 11:26 AM IST,
    Updated On - March 17, 2023 / 11:26 AM IST

Pension for Transgenders in CG: (Raipur) प्रदेश की भूपेश बघेल सरकार की तरफ से पहली बार ट्रांसजेंडर्स को पेंशन देने जा रही हैं। समाज कल्याण विभाग की तरफ से अभी तक वृद्ध, परित्यक्त, दिव्यांग, निराश्रितों और विधवाओं को ही पेंशन दिया जाता था। वही अब राज्य सरकार ने अब थर्ड जेंडर वालों को भी पेंशन देने का निर्णय लिया है।

बिलासपुर: सड़क पर बिखरी लाशें, ट्रक ने बाइक सवारों को कुचला, दो की दर्दनाक मौत

इस योजना का लाभ लेने वालो को ऑनलाइन आवेदन करना होगा। विभाग ने अभी तक 3,058 थर्ड जेंडरों की पहचान भी कर ली है। इनमें 1,229 को पहचान प्रमाण पत्र भी जारी कर दिया गया है। इसके अलावा 1,829 को प्रमाण पत्र जारी करने की प्रक्रिया शुरू हो चुकी हैं।

पहला वनडे मुकाबला रद्द, बारिश की वजह से आउटफील्ड गीला, दर्शकों में निराशा

Pension for Transgenders in CG: विभाग की तरफ से मिली जानकारी के मुताबिक़ 1 मार्च से अभी तक 600 से ज्यादा थर्ड जेंडरों ने पेंशन के लिए आवेदन भी जमा कर दिया है। विभाग की ओर से इन आवेदनों की जांच के बाद 350 रुपए महीना पेंशन दी जाएगी। यह रकम उनके बताए खातों में ऑनलाइन जमा की जाएगी।

कनाडा 700 स्टूडेंट्स को वापिस भेजेगा भारत, नोटिस जारी, इस तरीके से हुआ था एडमिशन के दौरान फर्जीवाड़ा

थर्ड जेंडर के लोगों को आवेदन करने में छूट भी दी गई है। उन्हें किसी भी विभाग या अफसर से ये प्रमाणित नहीं करवाना होगा कि वे थर्ड जेंडर की कैटेगरी से हैं। उन्हें केवल घोषणा पत्र देना होगा। यानी खुद ही प्रमाणित करना होगा कि वे थर्ड जेंडर से हैं। इसके लिए उन्हें फोटो लगाना अनिवार्य किया गया है।

देश दुनिया की बड़ी खबरों के लिए यहां करें क्लिक