रायपुर।PDS Ration: केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने कल 23 जुलाई को मोदी सरकार के तीसरे कार्यकाल का पहला बजट पेश किया। वहीं दूसरी तरफ विपक्ष ने मोदी सरकार पर बजट को लेकर भेदभाव करने आरोप लगाया है। विपक्ष ने कहा कि सरकार का यह बजट सिर्फ उनके सहयोगियों और बड़े पूजीपतियों को ध्यान में रखकर बनाया गया है। वहीं बजट सत्र के दूसरे दिन आज खाद्य मंत्री दयाल दास बघेल ने नेता प्रतिपक्ष डॉ. चरणदास महंत के ध्यानाकर्षण के दौरान प्रदेश के पीडीएस दुकानों से घटिया चना वितरण का मुद्दा उठाया, जिसमें खाद्य मंत्री दयाल दास बघेल ने सदन में घटिया चना वितरण मामले की जांच की घोषणा की है।
वहीं दूसरी ओर नेता प्रतिपक्ष चरणदास महंत ने सदन में प्रदेश के शासकीय राशन दुकानों से घटिया चना वितरण का मुद्दा उठाते हुए घटिया चना का सैंपल दिखाया। इसके साथ ही उन्होंने खाद्य मंत्री से घटिया चना की जांच करने की मांग की। इस मांग को स्वीकार करते हुए खाद्य मंत्री ने कहा कि चना बदला गया या नहीं, उसकी जांच होगी।
PDS Ration: चरण दास महंत ने बताया, कई जिलों में घटिया चना बांटा गया है। चना उठाव के बाद उसे घटिया चना से बदला गया है। इस दौरान भूपेश बघेल ने पूरे प्रकरण की विधायक दल से जांच की मांग की है। बता दें कि पीडीएएस की दुकान में कार्डधारियों को चावल, शक्कर,नमक के साथ दो किलो चना हर माह दिया जाता है। अप्रैल में दो माह का चावल वितरित किया गया है। लेकिन गरीबों को चना का वितरण नहीं किया गया है। बताया जाता है कि शासन स्तर पर चना का टेंडर नहीं हुआ था। इस वजह से जिले में चना की आपूर्ति नहीं की गई थी।