Deepak Baij on Mahtari Vandana Yojana: रायपुर। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज रायपुर के साइंस कॉलेज मैदान में आयोजित एक सभा में वर्चुअली जुड़कर महतारी वंदन योजना की शुरुआत की। इसके तहत मोदी ने बटन दबाकर प्रदेश की 70 लाख महिलाओं के खाते में 655 करोड़ 57 लाख रुपए डाल कर अपनी एक और गारंटी पूरी की। इसी बीच पीसीसी चीफ दीपक बैज का बड़ा बयान सामने आया है।
पीसीसी चीफ दीपक बैज ने कहा कि BJP सरकार की यह महतारी ठगन योजना है। महिलाओं को 3 महीने की राशि नहीं दी गई। अभी राशि ट्रांसफर का मैसेज भी महिलाओं को नहीं मिला है। बता दें कि महतारी वंदन योजना की राशि महिलाओं के खाते में ट्रांसफर कर देने के बाद से लगातार विपक्ष की ओर से प्रतिक्रिया आ रही है।
Deepak Baij on Mahtari Vandana Yojana: दरअसल, आज रायपुर के साइंस कॉलेज मैदान में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने प्रदेश के कोने-कोने से आई महिलाओं की उपस्थिति में बटन दबाकर महतारी वंदन योजना का शुभारंभ किया।
CG Weather Update : छत्तीसगढ़ के इन जिलों में हो…
2 hours ago