Deepak Baij Big Allegation: रायपुर। छत्तीसगढ़ के पीसीसी चीफ दीपक बैज ने आज प्रेस कांफ्रेंस के दौरान कमल छाप ताश पत्ती दिखाते हुए भाजपा पर रायपुर दक्षिण में चुनाव सामग्री के रूप में बांटने का आरोप लगाया। भाजपा पर तंज कसते हुए पीसीसी अध्यक्ष दीपक बैज ने कहा कि, उपचुनाव में भाजपा गलत प्रचार सामग्री बांट रही है।
गंभीर आरोप लगाते हुए बैज ने हा कि, भाजपा सिल्वर कोटेड ताश की पत्ती बांट रही है। भाजपा, युवाओं को नशे के साथ-साथ जुए की लत लगना चाहती है। दक्षिण के मतदाता इस बात को समझ गए है, इसलिए वहां के मतदाता अपने बच्चों को बचाने के लिए कांग्रेस के साथ दे रहे है।
बृजमोहन अग्रवाल के पिछल चुनाव से 1वोट ज्यादा लाकर दिखाए कांग्रेस वालीचुनौती पर दीपक बैज ने कहा कि, बृजमोहन अग्रवाल और भाजपा अति उत्साह में है। बृजमोहन अग्रवाल के पास खुद का एक वोट है, आम जनता के पास भी एक वोट है। फिर भी ऐसा अहंकार सही नहीं है। जनता को अपना वोट बैंक समझ रहे है तो उसके लिए बधाई हो।
दुर्ग एनकाउंटर मामले में दीपक बैज ने कहा कि, 40 से ज्यादा अपराध दर्ज और।4। महीने से आरोपी फरार हैं, लेकिन चुनाव के ठीक पहले एनकाउंटर करना, कई सवाल खड़े करते है। पुलिस ने ये एनकाउंटर अपना पाप धोने के लिए किया है। अपराधी कोई भी हो उसे खिलाफ कार्रवाई होनी चाहिए, लेकिन सरकार दो तरह के कानून के साथ काम कर रही है। एक कानून छोटे अपराधियों के खिलाफ करवाई और एनकाउंटर करके, दूसरा कानून पुलिस के ऊपर करवाई करके भाजपा के लोगों को बचाने का, लेकिन 40 से ज्यादा अपराध दर्ज है और अब जाकर एनकाउंटर चुनाव के वक्त किया इसके पीछे क्या मंशा है।
पीसीसी चीफ दीपक बैज ने जबलपुर हाईकोर्ट के फ़ैसले के बाद कचरू साहू की बेटी लालेश्वरी को बधाई देते हुए कहा कि, जबलपुर हाईकोर्ट ने एक बार फिर से पोस्टमार्टम के लिए आदेश दिया है। पिता के लिए संघर्ष कड़ी बेटी के लिए ये बड़ी जीत है, और साय सरकार के मुंह में सबसे बड़ा तमाचा है।
सड़क दुर्घटना में तीन लोगों की मौत, दो अन्य घायल
3 hours ago