PCC Chief Deepak Baij Statement: ‘हिम्मत है तो सभी 9 सांसदों को लड़ाओ…’, PCC चीफ दीपक बैज ने BJP को दी खुली चुनौती…

PCC Chief Deepak Baij challenge to BJP: 'हिम्मत है तो सभी 9 सांसदों को लड़ाओ...', PCC चीफ दीपक बैज ने BJP को दी खुली चुनौती

  •  
  • Publish Date - February 29, 2024 / 01:45 PM IST,
    Updated On - February 29, 2024 / 01:45 PM IST

PCC Chief Deepak Baij challenge to BJP: रायपुर। लोकसभा चुनाव को लेकर छत्तीसगढ़ की सियासत गरमाई है। पक्ष विपक्ष एक दूसरे पर लगातार निशाना साध रहे हैं। वहीं PCC चीफ दीपक बैज ने भाजपा को चुनौती देते हुए कहा कि BJP में हिम्मत है तो सभी 9 सांसदों को लड़ाए। फिर देखते हैं चुनाव में किसकी जीत होती है। मेरा दावा है कि कांग्रेस, BJP से ज्यादा सीटें जीतेगी। वहीं नक्सल क्षेत्र के आदिवासी पहली बार रायपुर पहुंचे, तो इस मामले पर PCC चीफ दीपक बैज ने कहा कि आदिवासियों को घुमाने से सरकार का पाप नहीं धुलता है।

Read more: Medicine Price Decrease: लोकसभा चुनाव से पहले मोदी सरकार ने आम जनता को दी बड़ी राहत, कई घरों में डेली इस्तेमाल होने वाली 100 दवाओं की कीमत होगी कम

PCC Chief Deepak Baij challenge to BJP: उन्होंने आगे कहा कि HM कोयलीबेड़ा क्यों नहीं गए, जहां फर्जी मुठभेड़ हुआ। BJP सरकार में लगातार फर्जी मुठभेड़ हो रहे हैं। ऐसे में आदिवासियों को घुमाने से क्या होगा? डिप्टी CM विजय शर्मा का नक्सलियों से चर्चा को लेकर भी PCC चीफ दीपक बैज ने कहा कि अभी विजय शर्मा नए-नए गृहमंत्री बने हैं। नई दुल्हन रोटियां बनाती है तो चूड़ियां खनकती हैं। अभी चूड़ी खनक रही है, इसलिए अलग अलग बयान आ रहा हैं। सभी BJP नेता इस विषय पर अलग बयान क्यों दे रहे हैं? केंद्र नक्सल मुद्दे पर क्या चाहती है, यह पूछना चाहिए।

 

Follow the IBC24 News channel on WhatsApp

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें