Deepak Baij on Mahtari Vandan Yojana: महतारी वंदन योजना की राशि अंतरण की तिथि बदलने पर भड़के पीसीसी चीफ, कहा- महिलाओं को धोखा दे रही BJP सरकार

Deepak Baij on Mahtari Vandan Yojana: महतारी वंदन योजना की राशि अंतरण की तिथि बदलने पर भड़के पीसीसी चीफ, कहा- महिलाओं को धोखा दे रही BJP सरकार

  •  
  • Publish Date - March 6, 2024 / 02:39 PM IST,
    Updated On - March 6, 2024 / 02:40 PM IST

रायपुर। छत्तीसगढ़ की महतारी वंदन योजना को लेकर राजनीति गरमाई हुई है। बता दें कि महतारी वंदन योजना की राशि कल नहीं मिलेगी। वहीं अब इस मामले पर पीसीसी चीफ दीपक बैज ने का बयान सामने आया है। उन्होंने कहा है, कि BJP सरकार तारीख पर तारीख बढ़ा रही है। BJP सरकार महिलाओं को 3 माह का किस्त दे। पीसीसी चीफ ने आगे कहा, कि सरकार दिसंबर, जनवरी व फरवरी की राशि दे। BJP सरकार महिलाओं को धोखा दे रही है।

Read More: Mahtari Vandan Yojana Amount: महतारियों को भुगतान की नई तारीख आई सामने, इस दिन खाते में आएगा पैसा, खुद पीएम मोदी करेंगे ट्रांसफर..

बता दें कि कल यानि 7 मार्च को महिलाओं के खाते में महतारी वंदन योजना की पहली किस्त जारी होने वाली थी। लेकिन, अब खबर सामने आ रही है कि कल ये राशि ट्रांसफर नहीं की जाएगी। पीएमओ की तरफ से प्रधानमंत्री के कार्यक्रम के लिए हरी झंडी अगर मिलती हैं तो संभवतः 10 मार्च को सभी पात्र महिलाओं के अकाउंट में राशि ट्रांसफर कर दिया जाएगा।

Read More: Gold-Silver Price Today: आज सस्ते हुए सोने-चांदी के दाम, यहां देखें ताजा रेट 

महिला सशक्तिकरण की दिशा में आर्थिक रूप से स्वावलंबी बनने के लिए महतारी वंदन योजना एक कारगर कदम है। प्रदेश की महिलाओं के स्वास्थ्य एवं पोषण स्तर को सुदृढ़ करने के उद्देश्य से राज्य सरकार द्वारा इस योजना की शुरूआत की गई है। गांव से लेकर शहर तक महिलाओ में जबरदस्त उत्साह देखा गया। महिलाओं को इस योजना से प्रतिमाह 1000 रूपए की राशि दी जाएगी। साल में कुल 12 हजार की राशि भी मिलेगी।

IBC24 का लोकसभा चुनाव सर्वे: देश में किसकी बनेगी सरकार ? प्रधानमंत्री के तौर पर कौन है आपकी पहली पसंद ? क्लिक करके जवाब दें

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें