रायपुर: Order to Close School College छत्तीसगढ़ विधानसभा का कल यानि 24 जुलाई को तीसरा दिन है। विधानसभा की दो दिन की कार्यवाही हंगामे भरा रहा। विपक्ष ने अलग-अलग मुद्दों पर सरकार को घेरने की कोशिश की, लेकिन सत्ता पक्ष के सदस्यों ने सभी सवालों को सफाई से जवाब दिया। वहीं, बुधवार को कांग्रस ने कई मुद्दों को लेकर विधानसभा घेराव करने जा रही है, जिसके चलते कई स्कूलों में 24 जुलाई को छुट्टी का ऐलान कर दिया गया है।
Order to Close School College मिली जानकारी के अनुसार रायपुर पुलिस प्रशासन ने कांग्रेस पार्टी के विधानसभा घेराव के कार्यक्रम को देखते हुए नया ट्रैफिक रूट मैप जारी किया है, ताकि आम जनता को किसी प्रकार की दिक्कत का सामना न करना पड़े। वहीं, पंडरी से बलौदाबाजार जाने वाले रोड पर पड़ने वाले सभी स्कूलों और शैक्षणिक संस्थानों को बंद रखने का निर्देश दिया गया है।
बता दें कि कांग्रेस के प्रदर्शन को देखते हुए पंडरी, लोधी पारा चौक, मोवा चौक सहित कई स्थानों पर बैरिकेटिंग की गई है। ऐसा इसलिए किया गया है क्योंकि प्रदर्शन में भारी संख्या में कांग्रेस नेता और कार्यकर्ता शामिल होंगे। भारी संख्या में कार्यकर्ताओं के प्रदर्शन के दौरान स्कूली छात्रों और कॉलेज स्टूडेंट्स को नुकसान न हो इसलिए ऐसा फैसला लिया गया है।