Leader of Opposition on Bhupesh cabinet meeting: रायपुर। छत्तीसगढ़ में मानसून सत्र के पहले भूपेश कैबिनेट की आज बड़ी बैठक है। मुख्यमंत्री निवास में सुबह 11 बजे सीएम भूपेश बघेल की अध्यक्षता में सभी मंत्रियों के साथ मीटिंग की जा रही है। इस बैठक में मानसून सत्र को लेकर कई प्रस्तावों को मंजूरी मिलने की संभावना है। इसके अलावा सरकार नियमितिकरण से जुड़े प्रस्तावों पर बैठक में निर्णय ले सकती है। इस लिहाजा आज की बैठक पर पूरे प्रदेश की निगाहें टिकी हुई है।
Read more: बेटे ने पूछा ऐसा सवाल कि छलक पड़ा डिप्टी सीएम के दिल का दर्द, कहा- “थक गया हूं…”
Leader of Opposition on Bhupesh cabinet meeting: भूपेश कैबिनेट को लेकर नेता प्रतिपक्ष नारायण चंदेल ने शायराना अंदाज में तंज कसा है। उन्होंने कहा कि घोषणा करें या ना करें समय कितना बचा है, जिनके लिए घोषणा होगी उनका लाभ कितना मिलेगा। सरकार का विदाई तय है। साथ ही शायराना अंदाज में कहा कि बाबुल की दुआएं लेती जा तुझे सुखी संसार मिले। बता दें कि कैबिनेट की इस बैठक को खास माना जा रहा है।