रायपुर। CG Ki Baat: पूरे देश में भारत-रत्न, पूर्व पीएम अटल बिहारी वाजपेयी की 100वीं जयंती मनाई गई। बीजेपी और भाजपा शासित राज्यों में प्रदेश सरकारों ने एक बार फिर से इस दिन को सुशासन दिवस के सियासी अनुष्ठान के तौर पर मनाया। सुशासन दिवस पर बीजेपी ने छत्तीसगढञ के हर जिले में अटल परिसर का भूमिपूजन कर, निकायों में बजट आवंटन का ऐलान भी किया। इस पर विपक्ष बिफरा हुआ है, कांग्रेस ने गुड गवर्नेंस के दावे को न केवल आड़े हाथों लिया बल्कि अटल परिसर को फिजूलखर्ची बताते हुए बीजेपी के सुशासन के दावे पर सवाल उठाया है। मुद्दे पर पक्ष-विपक्ष के तर्कों को सुनेंगे, दोनों पक्षों में तीखी बहस होगी।
25 दिसंबर को देश के पूर्व प्रधानमंत्री अटल जी के जन्मदिवस पर, जन्मशती वर्ष में बीजेपी, सुशासन दिवस मना रही है। सुशासन दिवस पर प्रदेश के हर जिले में अटल परिसर का भूमि पूजन हुआ,मुख्यमंत्री ने पोस्ट कर अटल जी को याद किया, कुशाभाऊ परिसर में अटल जी पर एक प्रदर्शनी लगाई गई, CM विष्णुदेव साय, विधानसभा अध्यक्ष रमन सिंह समेत कई कैबिनेट मंत्रियों ने अटल जी नमन किया। सत्ता पक्ष का दावा है कि बीजेपी ही नहीं पूरा प्रदेश छग निर्माण के लिए अटल जी का ऋणी है।
CG Ki Baat: इधर, सत्ता पक्ष के सुशासन के दावे को खारिज करते हुए विपक्ष ने पूछा कि बीजेपी के राज में सुशासन है कहां ? विपक्ष ने बीजेपी पर झूठ बोलने और दिखावे के आरोप लगाए। विपक्ष के हमले पर बीजेपी नेताओं ने भी जमकर पलटवार किया, कटाक्ष करते हुए कहा कि कांग्रेस हमेशा 2 प्रकार का चश्मा लगाकर चलती रही है, उन्हें ना कुल मिलाकर अटल जी के जन्मशती वर्ष में, विपक्ष सरकार के सुशासन के दावे पर सरकार पर हमलावर है, प्रदेश की कानून-व्यवस्था, पुलिस भर्तियों में गड़बड़ी के आरोप समेत कई मुद्दों पर स घेरते हुए कांग्रेस ने बीजेपी के सुशासन पर सवाल उठाए हैं तो बीजेपी ने कांग्रेस को उनके शासनकाल की याद दिलाकर आईना दिखाने का प्रयास किया, बड़ा सवाल है जनता क्या सोचती है, वो अटल के रास्ते पर चलने और सुशासन के दावे से कितना सहमत है ?
Raipur में एक महिला ने थाने में दो माह की…
5 hours agoधान चोरी के आरोप में युवक की पीट पीटकर हत्या,…
6 hours ago