CG Ki Baat

CG Ki Baat: ‘सुशासन’ पर विपक्षी वार..जुबानी जंग जोरदार.. क्या सुशासन पर काम कम सियासत ज्यादा हो रही ?

CG Ki Baat: 'सुशासन' पर विपक्षी वार..जुबानी जंग जोरदार.. क्या सुशासन पर काम कम सियासत ज्यादा हो रही ?

Edited By :  
Modified Date: December 25, 2024 / 10:47 PM IST
,
Published Date: December 25, 2024 10:47 pm IST

रायपुर। CG Ki Baat: पूरे देश में भारत-रत्न, पूर्व पीएम अटल बिहारी वाजपेयी की 100वीं जयंती मनाई गई। बीजेपी और भाजपा शासित राज्यों में प्रदेश सरकारों ने एक बार फिर से इस दिन को सुशासन दिवस के सियासी अनुष्ठान के तौर पर मनाया। सुशासन दिवस पर बीजेपी ने छत्तीसगढञ के हर जिले में अटल परिसर का भूमिपूजन कर, निकायों में बजट आवंटन का ऐलान भी किया। इस पर विपक्ष बिफरा हुआ है, कांग्रेस ने गुड गवर्नेंस के दावे को न केवल आड़े हाथों लिया बल्कि अटल परिसर को फिजूलखर्ची बताते हुए बीजेपी के सुशासन के दावे पर सवाल उठाया है। मुद्दे पर पक्ष-विपक्ष के तर्कों को सुनेंगे, दोनों पक्षों में तीखी बहस होगी।

Read More: CG Municipal Election 2025: 31 दिसंबर को छत्तीसगढ़ में लागू होगी आदर्श आचार संहिता?.. कांग्रेस ने दी कोर्ट जाने की चेतावनी, पढ़ें क्या है सरकार की प्लानिंग..

25 दिसंबर को देश के पूर्व प्रधानमंत्री अटल जी के जन्मदिवस पर, जन्मशती वर्ष में बीजेपी, सुशासन दिवस मना रही है। सुशासन दिवस पर प्रदेश के हर जिले में अटल परिसर का भूमि पूजन हुआ,मुख्यमंत्री ने पोस्ट कर अटल जी को याद किया, कुशाभाऊ परिसर में अटल जी पर एक प्रदर्शनी लगाई गई, CM विष्णुदेव साय, विधानसभा अध्यक्ष रमन सिंह समेत कई कैबिनेट मंत्रियों ने अटल जी नमन किया। सत्ता पक्ष का दावा है कि बीजेपी ही नहीं पूरा प्रदेश छग निर्माण के लिए अटल जी का ऋणी है।

Read More: Pakistan Army in Bangladesh: बांग्लादेश का एक और भारत विरोधी फैसला.. पाकिस्तानी आर्मी को बुलाया अपने देश, सेना लेगी ट्रेनिंग

CG Ki Baat: इधर, सत्ता पक्ष के सुशासन के दावे को खारिज करते हुए विपक्ष ने पूछा कि बीजेपी के राज में सुशासन है कहां ? विपक्ष ने बीजेपी पर झूठ बोलने और दिखावे के आरोप लगाए। विपक्ष के हमले पर बीजेपी नेताओं ने भी जमकर पलटवार किया, कटाक्ष करते हुए कहा कि कांग्रेस हमेशा 2 प्रकार का चश्मा लगाकर चलती रही है, उन्हें ना कुल मिलाकर अटल जी के जन्मशती वर्ष में, विपक्ष सरकार के सुशासन के दावे पर सरकार पर हमलावर है, प्रदेश की कानून-व्यवस्था, पुलिस भर्तियों में गड़बड़ी के आरोप समेत कई मुद्दों पर स घेरते हुए कांग्रेस ने बीजेपी के सुशासन पर सवाल उठाए हैं तो बीजेपी ने कांग्रेस को उनके शासनकाल की याद दिलाकर आईना दिखाने का प्रयास किया, बड़ा सवाल है जनता क्या सोचती है, वो अटल के रास्ते पर चलने और सुशासन के दावे से कितना सहमत है ?


 

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए हमारे फेसबुक फेज को भी फॉलो करें

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें

Follow the IBC24 News channel on WhatsApp