CG Politics: पूर्व गृहमंत्री के EVM में छेड़खानी वाले बयान पर ओपी चौधरी का पलटवार, बोले- कांग्रेस पूरी तरह से हताश और निराश हो चुकी है…

CG Politics: OP Choudhary's counter attack on former Home Minister's statement on EVM tampering

  •  
  • Publish Date - June 18, 2024 / 03:33 PM IST,
    Updated On - June 18, 2024 / 03:33 PM IST

CG Politics: रायपुर। पूर्व गृहमंत्री ताम्रध्वज साहू के बयान EVM में छेड़खानी वाले बयान को लेकर ओपी चौधरी का बड़ा बयान सामने आया है। उन्होंने कहा कि कांग्रेस पूरी तरह से हताश और निराश हो चुकी है। इस मानसिक हताशा में अनर्गल बोल कांग्रेस नेताओं के द्वारा किए जा रहे हैं। जब यह जीतते हैं तो ईवीएम सही हो जाता है और हार होती है तो चिल्लाने लगते हैं। वहीं उन्होंने आगे कहा कि उत्तर प्रदेश में हमको पिछले बार से कम सिटी मिली है। अगर ईवीएम पर कंट्रोल रहता है तो 80 पर 80 सीट जीत जाते हैं।

Read more: SC On NEET Paper Leak Case: नीट परीक्षा मामले में सुप्रीम कोर्ट ने जताई चिंता, इतने दिन के भीतर NTA से मांगा जवाब 

दरअसल, राहुल गांधी के बयान पर पूर्व गृहमंत्री ताम्रध्वज साहू ने कहा था कि देश के साथ-साथ छत्तीसगढ़ में भी निष्पक्ष चुनाव नहीं हुए हैं। हाल ही में हुए लोकसभा चुनाव में कांग्रेस कम से कम 4-5 सीट जीत रही थी। इंटेलिजेंस की रिपोर्ट कांग्रेस को 4-5 सीट दे रही थी, लेकिन कांग्रेस ने केवल एक सीट पर जीत दर्ज की। पूर्व गृहमंत्री ताम्रध्वज साहू ने भाजपा पर आरोप लगाते हुए कहा कि, भाजपा ने EVM में सेटिंग कर गड़बड़ी की है।

आपको बता दें कि, लोकसभा चुनाव के दौरान विपक्ष ने इलेक्ट्रॉनिक वोटिंग मशीनों का मुद्दा जमकर उठाया था। लेकिन जैसे ही चुनाव के नतीजे घोषित हुए तो यह मुद्दा गायब सा हो गया। हालांकि बीच-बीच में नेताओं ने इस पर सवाल जरूर उठाए। वहीं जो मुद्दा अचानक गायब सा हो गया था, वो फिर से सुर्खियों में आता दिख रहा है। अब कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने ईवीएम को लेकर एक बार फिर से सवाल खड़े कर दिए हैं।

Read more: Vijay Sharma Big Decision: फौत…बेवा…साकीन जैसे उर्दू-फारसी शब्द हटाए जाएंगे पुलिस की कार्यप्रणाली से, होगा हिंदी शब्दों का प्रयोग, गृहमंत्री विजय शर्मा की अनूठी पहल

CG Politics: बता दें कि राहुल गांधी ने दुनिया के सबसे अमीर बिजनेसमैन एलॉन मस्क की एक्स पोस्ट को रिपोस्ट करते हुए एक अखबार का हवाला देकर कहा कि भारत में ईवीएम एक ब्लैक बॉक्स है और किसी को भी उनकी जांच करने की अनुमति नहीं है। हमारी चुनावी प्रक्रिया में पारदर्शिता को लेकर गंभीर चिंताएं जताई जा रही हैं। जब संस्थाओं में जवाबदेही की कमी होती है। तो लोकतंत्र एक दिखावा बन जाता है और धोखाधड़ी की संभावना बढ़ जाती है।

 

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए हमारे फेसबुक फेज को भी फॉलो करें

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें

Follow the IBC24 News channel on WhatsApp